वीडियो : पृथ्वी के सामने लाइन लेंथ भूले मैकॉय, लूटा दिए 26 रन

आईपीएल 2022 के 34वा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया था। जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए यह मैच 15 रनों से जीत लिया है। इस मैच के दौरान दोनों ही टीम के गेंदबाज ने जमकर रन लुटाए हैं और इसी बीच एक घटना ऐसी भी घटी जब पृथ्वी शॉ के बेहतरीन बल्लेबाजी को देखकर राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज अपना लाइन और लेंथ भूल गए।

दरअसल यह घटना दिल्ली कैपिटल के पारी के 9वें ओवर की है जब क्रीज पर कप्तान ऋषभ पंत और पृथ्वी शॉ बल्लेबाजी कर रहे थे। पृथ्वी शॉ ने ओबेय मैकॉय को टारगेट पर लेते हुए उनके पहले 2 गेंदों पर एक चौका और एक बेहतरीन छक्का लगाते हुए 10 रन लूट लिए। इस बल्लेबाज का ऐसा विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए देखकर गेंदबाज ने गेंद को बल्लेबाज से थोड़ा अलग रखने का मन बना लिया, लेकिन वह अपने स्थान में कामयाब नहीं हो पाए।

दरअसल, मैकॉय ने ओवर की तीसरी गेंद बल्लेबाज से बहुत दूर फेका जो कि विकेटकीपर भी नहीं रोक पाए और बाल सीधे बाउंड्री लाइन के बाहर जाकर रुकी। अंपायर ने इस बॉल को नो-बॉल करार दिया और इस बवाल के साथ दिल्ली के स्कोर बोर्ड में 5 रन और जुड़ गए। इसके बाद तो यह गेंदबाज़ अपनी लाइन लेंथ ही भूल बैठा और लगातार ही दो वाइड फेंकी। इतना ही नहीं पृथ्वी से बचने के बाद जब पंत मैकॉय के सामने आए तब दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ने भी इस गेंदबाज को टारगेट पर लेते हुए एक के बाद एक दो शानदार चौके लगा दिए।

आपको बता दें की ओबेय मैकॉय ने अपने पूरे ओवर के दौरान 26 रन लुटाए है जिसमें से 19 रन विपक्षी बल्लेबाज के बल्ले से और 7 रन एक्स्ट्रा दिल्ली के खाते में चला गया है। हालांकि बहुत कोशिशों के बाद भी दिल्ली कैपिटल्स यह मैच अपने नाम नहीं कर पाई और राजस्थान रॉयल्स ने 15 रनों से मैच को जीत लिया है।

https://twitter.com/CricketIPL20/status/1517727599782686721

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *