वीडियो : उधर पंत अंपायर पर हो रहे थे गुस्सा, इधर कुलदीप-चहल की हो गयी भिड़ंत

ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स और संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2022 का 34वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुक्रवार 22 अप्रैल को खेला गया था. इस मैच को राजस्थान रॉयल्स ने 15 रनों से जीत लिया है, लेकिन इसका अंत काफी विवादास्पद तरीके से हुआ है.

इस मैच के अंतिम ओवर में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने अंपायर के फैसले पर सवाल उठाकर खेल भावना के खिलाफ काम किया है. दिल्ली कैपिटल्स की पारी के अंतिम ओवर में नो-बॉल को लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला.
इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने बल्लेबाजी कर रहे हैं अपने दोनों बल्लेबाजों को वापस बुलाने लगे. इसी बीच युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के बीच मैदान पर ही भिड़ंत हो गई. दोनों खिलाड़ियों के भिड़ंत का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज कुलदीप चहल आपस में लड़ते हुए नजर आ रहे हैं. यह घटना उस समय की है जब दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत बल्लेबाजों को वापस बुला रहे थे. उसी दौरान क्रीज के पास मौजूद युजवेंद्र चहल बल्लेबाजी कर रहे कुलदीप यादव के पास आकर रोकने लगते हैं. इस वीडियो को देखने के बाद ऐसा लगता है कि यूज़वेंद्र चहल कुलदीप यादव को वापस जाने से रोक रहे हैं और धकेल कर बल्लेबाजी करने के लिए कह रहे हैं. हालांकि यह सब दोनों के बीच मजाक-मजाक में चल रहा था l

दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए आखिरी ओवर में 36 रनों की जरूरत थी. बल्लेबाजी कर रहे रोवमैन पॉवेल ने इस ओवर की पहली 3 गेंदों पर छक्का लगा दिया. तीसरी गेंद में मेकॉय यॉर्कर डालना चाहते थे, मगर वह फुलटॉस हो गई और यह गेंद कमर के आस-पास थी, मगर लेग अंपायर ने इसे नो-बॉल नहीं दिया. इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत समेत पूरा खेमा इस गेंद को नो-बॉल की मांग करने लगा.

जब अंपायर ने इनकी बात नहीं सुनी तो ऋषभ पंत ने अपना आपा खो दिया और खेल भावनाओं की धज्जियां उड़ाते हुए बल्लेबाजों को वापस आने के लिए कहा, मगर कोई भी बल्लेबाज वापस नहीं आया लेकिन पंत के इस रवैया की हर कोई आलोचना कर रहा है और इसे खेल भावना के विपरीत बता रहा है. इसके बाद इस विवाद पर दिल्ली कैपिटल्स के मेंटोर शेन वॉटसन ने अपनी टीम के खिलाड़ियों को फटकार लगाई है.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *