चेन्नई सुपर किंग्स और आई पी एल 2022 की चैंपियन टीम गुजरात टाइटंस के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के पहला मैच खेला जा रहा है. गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ओपनर बल्लेबाज डेवोन कॉनवे को तीसरे ओवर में खो दिया है. डेवोन कॉनवे ने 6 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 1 रन ही बनाए.
उन्हें तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने क्लीन बोल्ड करके वापस पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. मोहम्मद शमी की गेंद तेजी से पड़ते हुए अंदर की तरफ आया, जिसे डेवोन कॉनवे पूरी तरह से समझ नहीं पाए और गेंद ने स्टंप को उखाड़ कर रख दिया.
इससे पहले आज ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के कई कलाकारों ने प्रदर्शन किया. जिसमें से गायक अरिजीत सिंह और अभिनेत्रियां रश्मिका मंदाना और तमन्ना मुख्य रूप से थी. जिसको क्रिकेट फैंस ने काफी इंजॉय किया.
ताजा समाचार मिलने तक चेन्नई सुपर किंग्स 5.5 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 50 रन बना चुकी है. छठे ओवर की पांचवी गेंद पर मोईन अली 17 गेंदों पर 4 चौके और एक छक्के की मदद से 23 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. वहीं दूसरे छोर पर ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड 13 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 24 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.