आई पी एल 2023 का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जा रहा है. गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया है.
चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बेहद ही खराब रहे और उनके ओपनर बल्लेबाज डेवोन कॉनवे छह गेंदों पर सिर्फ 1 रन बनाकर मोहम्मद शमी की गेंद पर क्लीन बोल्ड आउट होकर वापस पवेलियन चले गए. हालांकि इसके बाद दूसरे विकेट के लिए ऋतुराज गायकवाड और मोईन अली ने 36 रनों की साझेदारी की.
लेकिन छठे ओवर की पांचवी गेंद पर मोईन अली राशिद खान की गेंद पर विकेटकीपर रिद्धिमान साहा को कैच दे बैठे. मोईन अली ने 17 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और एक छक्के की मदद से 23 रन बनाए. उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए स्टोक्स फीके साबित हुए हैं और 6 गेंदों में एक चौके की मदद से सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए.
उनको एक बार फिर से राशिद खान की गेंद पर रिद्धिमान साहा ने विकेट के पीछे शानदार कैच पकड़कर वापस पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. इसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए अंबाती रायडू है जो 12 गेंदों पर 12 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. दूसरे छोर पर ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड काफी अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है.
13 ओवर की तीसरी गेंद पर ऋतुराज गायकवाड ने गेंद को सीमा रेखा से बाहर भेजने का प्रयास किया, लेकिन वहां खड़े केन विलियमसन काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए गेंद को सीमा रेखा अंदर फेंक दिया. हालांकि गेंद फिर भी 4 रनों के लिए चली गई.
यहां पर छक्का बचाने के प्रयास में केन विलियमसन अपने घुटने को चोटिल कर बैठे और वह फिलहाल मैदान से बाहर हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या केन विलियमसन इस मैच में वापस बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं या नहीं.