वीडियो : कमबैक मे ही कुलदीप ने पलटा मैच, 2 गेंदों पर फाफ और मैक्सवेल का लिया विकेट

टाटा आईपीएल 2022 का 38वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे में खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल की टीम ने इयान पराग के शानदार नाबाद 56 रनों के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 145 रनों का लक्ष्य दिया है.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम की शुरुआत भी काफी धीमी है. साथ ही लगातार विकेट गिरते जा रहे हैं. आरसीबी की पारी के सातवें ओवर की गेंदबाजी राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज कुलदीप सेन कर रहे थे. इस ओवर की दूसरी गेंद पर आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसिस कॉभर के ऊपर से लंबा शॉट खेला. जिसे जोस बटलर में काफी ऊपर कूद कर शानदार कैच पकड़ लिया और आसमान का शुक्रिया करने लगा.

फाफ डू प्लेसिस को विश्वास नहीं हो रहा था कि वह कैच आउट हो चुके हैं, क्योंकि जब उन्होंने शॉट खेला था तो वहां पर खिलाड़ी नजर नहीं आए थे. इसी के चलते फाफ डू प्लेसिस आश्चर्यचकित रह गए. इस रोमांचक मुकाबले में फाफ डू प्लेसिस ने तीन चौके और एक छक्के की मदद से 21 गेंदों पर 23 रनों की धुआंधार पारी खेली है.

इसी ओवर की अगली गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल को भी कुलदीप सेन ने आउट कर पवेलियन भेज दिया है. कुलदीप सेन ने इसी ओवर की तीसरी गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल को स्लिप में फील्डिंग कर रहे देवदत्त पादिक्कल के हाथों कैच करवाकर आउट किया है. इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल पहले ही गेंद पर गोल्डन डक का शिकार हो गए हैं.

कुलदीप सेन ने इस ओवर में राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है. इस ओवर में कुलदीप सेन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 1 रन देकर 2 विकेट हासिल किए हैं. कुलदीप सेन अनकैप्ड खिलाड़ी है. इस रोमांचक मुकाबले में कौन टीम मैच जीती है यह कहना काफी मुश्किल है. हालांकि मैच की स्थिति को देखकर ऐसा लगता है कि राजस्थान रॉयल्स की जीत पक्की है.

https://twitter.com/CricketIPL20/status/1519005006124716032

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *