आई पी एल 2022 के मैंचो में रोजाना रोमांचक मुकाबला देखने को मिलते हैं। हर एक टीम जीतने का पूरा प्रयास करती है। और सभी खिलाड़ी मैचों में अपना जान झोंकते हुए नजर आते हैं। इसी बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रियान पराग और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाज हर्षल पटेल के बीच जुबानी जंग देखने को मिली।
राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 144 रन का स्कोर खड़ा किया। रियान पराग राजस्थान की इस पारी का हीरो बन चुके हैं, जिन्होंने 31 गेंदों में 56 रनों की एक बहुत ही शानदार अर्धशतकीय पारी खेली है। राजस्थान रॉयल्स की पारी खत्म होने के बाद जब रियान पराग ड्रेसिंग रूम के तरफ जा रहे थे तब उनकी और हर्षल पटेल के बीच कुछ अनबन हो गई।
रियान पराग पीछे मुड़कर हर्षल पटेल को कुछ कहते हुए नजर आ रहे हैं। जिसके जवाब में हर्षल पटेल भी गुस्से में नजर आ रहे हैं। इन दोनों के बीच मामला काफी ज्यादा सीरियस हो गया था। शुक्र है कि दिशांत याग्निक दोनों के बीच आकर बचाव करने के बाद उन दोनों के बीच का माहौल कुछ ठंडा होते हुए दिखा।
वहीं अगर हम बात करें इस मैच की तो रॉयल चैलेंज बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। खबर लिखे जाने तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 13 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 72 रन बना चुकी है अब बेंगलुरु को जीत के लिए उनको 42 गेंदों में 72 रनों की जरूरत है।