ऋषभ पंत की लापरवाही को लेकर वीरेंद्र सहवाग ने ये क्या कह दिया

टाटा आईपीएल 2022 का 50वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम मुंबई में गुरुवार 5 मई को खेला गया था. इस मैच को दिल्ली कैपिटल्स ने 21 रनों से जीत लिया है. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है. ऋषभ पंत जब मैदान पर आते हैं तो दर्शकों का खूब मनोरंजन होता है. ऋषभ पंत मैदान पर बहुत बड़े एंटरटेनर माने जाते है. इनके सामने कोई भी गेंदबाज हो इनका बल्ला चलता ही रहता है. इस अंदाज से बल्लेबाजी करने के कारण कभी-कभी ऋषभ पंत लापरवाही भरे शॉट भी खेल देते हैं और अपना विकेट गंवा देते हैं.

इस सीजन में ऋषभ पंत की इस तरह की लापरवाही कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रही है. जिसके कारण वह कोई बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पा रहे हैं. ऋषभ पंत जब मैदान पर आते हैं तो काफी आक्रामक बल्लेबाजी करते हैं और जल्दी आउट हो जाते हैं जिसके चलते पंत ने अभी तक इस सीजन में एक भी अर्द्धशतक नहीं लगाया है. जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा है. दिल्ली कैपिटल्स अंक तालिका में इस समय साथ में सातवें नंबर पर है. दिल्ली कैपिटल्स के एक हार टीम को प्लेऑफ से बाहर कर सकती है.

ऋषभ पंत के इस तरह के प्रदर्शन को लेकर भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने उन्हें एक सुझाव दिया है. क्रिकबज के एक शो में बातचीत के दौरान वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि पंत को तेजी से रन बनाने के साथ-साथ संयम से बल्लेबाजी करना भी जरूरी है. ऋषभ पंत को सही संतुलन बनाकर थोड़ी अधिक जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करना चाहिए.

सहवाग ने आगे कहा कि अधिक जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करने पर उसके स्ट्राइक रेट में गिरावट आती है. वही खुलकर खेलने से जल्दी आउट हो जाते हैं. इसलिए उनको सही संतुलन बनाकर खेलने की जरूरत है. जिससे अंत तक बल्लेबाजी करते हुए खुलकर खेल सके. ऋषभ पंत को पुराना ऋषभ पंत बनने की जरूरत है जो बिना किसी दबाव के खेलना पसंद करते हैं. 100 का स्ट्राइक रेट टीम के लिए अच्छी नहीं है. वीरेंद्र सहवाग ने दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा की टीम के प्रमुख गेंदबाज अपना कोटा पूरा नहीं कर रहे हैं. जो टीम के लिए अच्छा नहीं है.

सहवाग ने कहा दिल्ली कैपिटल्स के स्टार गेंदबाज शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल अपने कोटे के 4 ओवर की गेंदबाजी भी पूरी नहीं कर पा रहे हैं. एनरिक नॉर्खिया फिट नहीं हैं. उन्हें अपना कॉम्बिनेशन सही करने की जरूरत है. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ने इस सीजन में 9 मुकाबले की आठ पारियों में 149.04 की स्ट्राइक रेट से 234 रन बनाए है. ऋषभ पंत ने पिछले मैच में लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ 44 रन बनाए थे वही इस सीजन में उनका बेस्ट स्कोर है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस सीजन में बिल्कुल भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है. अपने 9 मुकाबले में टीम केवल 4 ही मुकाबले जीत पाई है. दिल्ली कैपिटल्स को प्लेऑफ में बने रहने के लिए बाकी सभी मैच जीतने जरूरी है.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *