वीडियो : पूरन के रॉकेट शॉट से घायल हुए खलील, फिर यूं लिया गेंदबाज़ ने बदला

सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम मुंबई में गुरुवार 5 मई को खेला गया टाटा आईपीएल 2022 का 50वां मैच दिल्ली कैपिटल्स ने 21 रनों से जीत लिया है. यह दिल्ली कैपिटल्स की पांचवी जीत है. इस मैच के दौरान एक ऐसी घटना घटी जो दिल्ली कैपिटल्स के लिए मुसीबत बन सकते थी. सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के दौरान निकोलस पूरन ने एक ऐसा शॉट खेला जो सीधा दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज खलील अहमद को जाकर लगा. इसके बाद खलील अहमद दर्द से छटपटाते हुए दिखाई दिए.

यह घटना सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के 13वें ओवर की है. जब खलील अहमद अपने तीसरे ओवर की गेंदबाजी करने के लिए आए हुए थे. इस ओवर में दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज निकोलस पूरन और एडेन मार्कराम बल्लेबाजी कर रहे थे. इस ओवर के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों के ऊपर रन रेट का दबाव बढ़ता जा रहा था. इसके चलते निकोलास पूरन ने एडेन मार्कराम के साथ मिलकर तेजी से रन बनाने का प्रयत्न किया.

इस ओवर की चौथी गेंद खलील अहमद ने लेंथ बॉल डाली थी. जिस पर निकोलस पूरन ने जोरदार स्ट्रेट शॉट खेला. निकोलस पूरन के बल्ले से निकला यह शानदार शॉट सीधा खलील अहमद की ओर जा रहा था. गेंदबाज को इससे बचने का समय नहीं मिला और गेंद जाकर सीधे खलील अहमद के कंधे पर जाकर लगी. इसके बाद खलील अहमद दर्द से काफी देर तड़पते हुए नजर आए हैं. इसके चलते मैच को भी कुछ देर के लिए रोका गया था.

खलील अहमद ने चोट लगने के बावजूद अपना स्पेल पूरा किया और निकोलस पूरन का बदला एडेन मार्कराम को आउट करके लिया. खलील अहमद ने इस ओवर की अगली गेंद पर ही काफी आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे हैं एडेन मार्कराम का कैच कुलदीप यादव के हाथों में थमा कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया.

इस मैच में खलील अहमद दिल्ली कैपिटल्स के सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए हैं. उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में 30 रन देते हुए 3 विकेट हासिल किए हैं. अगर खलील अहमद की चोट गंभीर होती तो दिल्ली कैपिटल्स परेशानी में पड़ सकती थी.

https://twitter.com/CricketKeTagde/status/1522520343092482049

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *