10 बजे पूल के पास मिलते हैं’, सारा टेलर ने रवींद्र जडेजा को 1 घंटे में किए थे 12 मैसेज

इंग्लैंड के महिला क्रिकेट टीम की विकेटकीपर और टीम की सबसे कामयाब खिलाड़ी सारा टेलर का नाम सीएसके के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के साथ जुड़ गया है. इससे पहले सारा टेलर का नाम भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ भी जुड़ चुका है. रविंद्र जडेजा और सारा टेलर के बीच हुई बातचीत सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. जिसने सभी क्रिकेट प्रशंसकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है.

 

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भारत में ही नहीं बल्कि विश्व क्रिकेट के सबसे बड़े ऑल राउंडर के रूप में प्रसिद्ध है. रविंद्र जडेजा ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में गेंद, बल्ले और फील्डिंग से सभी क्रिकेट प्रशंसकों का दिल जीता है. रविंद्र जडेजा के प्रशंसकों की लिस्ट वैसे तो काफी लंबी है लेकिन इस लिस्ट में एक खास नाम भी है इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर सारा टेलर का.

 

इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर सारा टेलर भारतीय स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को काफी पसंद करती है. कुछ समय पहले जडेजा के साथ सारा टेलर की हुई बातचीत का चैट वायरल हो गया था. 7 अप्रैल की रात रविंद्र जडेजा ने सारा टेलर को पहला मैसेज किया था, जिसके बाद तकरीबन डेढ़ घंटे तक उन दोनों के बीच डेढ़ घंटे तक बातचीत चली. एक के बाद एक सारा टेलर ने रविंद्र जडेजा को 1 घंटे में 12 ट्वीट किए थे.

 

सबसे पहले जडेजा ने सारा टेलर को पर्सनल मैसेज किया था. जिसके जवाब में सारा ने उस को धन्यवाद देते हुए उनका हालचाल पूछा था. कुछ ही देर के बाद दोनों को समझ में आ गया कि उनकी यह बातचीत सब लोग देख रहे हैं. सारा ने रविंद्र जडेजा को ट्वीट कर कहा कि लोग मुझे तुम्हें मैसेज करते हुए देख रहे हैं. तुम्हें डायरेक्ट मैसेज करने के लिए मुझे फॉलो करना पड़ेगा.

 

मुझे लगता है कि यह सब तुम्हारे प्रशंसक है. आखिर में सारा ने ट्वीट किया था कि कल 10:00 बजे पूल के पास मिलते हैं. सारा टेलर की गिनती इंग्लैंड महिला क्रिकेट की सबसे कामयाब क्रिकेटरों में होती है. सारा टेलर ने 126 वनडे मैचों में 4056 रन बनाए हैं. साथ ही 90 टी-20 मैचों में उन्होंने 2177 रन बनाए है. सारा इंग्लैंड के लिए 10 टेस्ट मैच भी खेल चुकी है.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *