हर व्यक्ति का जीवन उतार-चढ़ाव से भरा हुआ रहता है. कोई भी क्षेत्र हो किस्मत एक जगह नहीं रहती. वही हाल खिलाड़ियों का भी होता है. जो कभी खेल के सबसे ऊपरी पायदान पर आते हैं तो तुरंत ही खेल के निचले पायदान पर आ जाते हैं. भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज और सीएसके के पूर्व पर्पल कैप विजेता मोहित शर्मा के क्रिकेट कैरियर में भी इसी तरह का बदलाव आया है.
इस समय मोहित शर्मा गुजरात टाइटंस के लिए नेट गेंदबाज हैं. 2014 T20 विश्व कप और 2015 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में भारतीय टीम की ओर से खेलने वाले हरियाणा का यह तेज गेंदबाज मोहित शर्मा अब गुजरात टाइटंस के लिए नेट गेंदबाज है. एक समय मोहित शर्मा अपने आक्रामक गेंदबाजी से सीएसके के तेज गेंदबाजों की अगुवाई किया करता था.
एक समय था जब मोहित शर्मा धोनी के पसंदीदा गेंदबाजों में से एक थे. सीएसके का साथ छुठते ही मोहित शर्मा के कैरियर में गिरावट आनी शुरू हो गई. सीएसके के बाद मोहित शर्मा किंग्स इलेवन पंजाब के लिए भी खेलें. लेकिन वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाए जैसा वह पहले क्या करते थे. मोहित शर्मा ने सीएसके के लिए खेलते हुए आईपीएल 2014 में सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप भी अपने नाम किया था.
मोहित शर्मा को आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में कोई खरीददार नहीं मिला था. मोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर गुजरात टाइटंस के खिलाड़ियों के साथ एक तस्वीर शेयर किया था जो होली के जश्न का तस्वीर था. जिसमें गुरकीरत जो गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी हैं वह भी साथ में है. इस तस्वीर को देखने के बाद स्पष्ट होता है कि मोहित शर्मा गुजरात टाइटंस टीम के साथ जुड़े हुए हैं लेकिन नेट बॉलर के रूप में.
इस तस्वीर के सामने आने के बाद से यूजर्स जमकर रिएक्शन देना शुरू कर दिया हैं. एक यूजर ने लिखा है ‘समय बहुत ताकतवर होता है’ तो वही दूसरे यूजर ने लिखा है ‘मोहित शर्मा कहां 2015 का विश्व कप खेला था और आज नेट बॉलर है’ एक यूजर ने लिखा है ‘2014 में इस खिलाड़ी ने पर्पल कैप जीता था लेकिन आज नेट बॉलर है’
जानकारी के अनुसार मोहित शर्मा किंग्स इलेवन पंजाब के बाद सीएसके में वापस लौटे थे लेकिन उन्हें खुद को साबित करने के लिए पर्याप्त मौके नहीं मिले. उन्होंने सीएसके के लिए केवल एक मैच खेला था जिसमें उन्होंने ठीक-ठाक गेंदबाजी की थी. मोहित शर्मा ने आईपीएल के 86 मैचों में 92 विकेट लिए है.