टाटा आईपीएल 2022 का 47वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने कप्तान संजू सैमसन के 54 रन और सिमरोन हेटमायर के शानदार नाबाद 27 रन के बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स को 153 रनों का लक्ष्य दिया है.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं रही. केकेआर के दोनों सलामी बल्लेबाज बाबा इंद्रजीत और एरोन फिंच 32 रनों के स्कोर पर ही आउट हो चुके हैं. इसके बाद नितीश राणा और कप्तान श्रेयस अय्यर पारी को संभालने को संभालने के लिए कठिन परिश्रम करते हुए दिखाई दे कर रहे हैं.
इसके बाद 13 में ओवर की पांचवीं गेंद पर केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर भी ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर राजस्थान रॉयल्स के विकेटकीपर कप्तान संजू सैमसन को कैच थमा बैठे हैं. श्रेयस अय्यर इस समय अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे. उन्होंने 32 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौके और एक छक्के की मदद से 34 रन बनाए हैं.
मैदानी अंपायर में श्रेयस अय्यर को नॉट आउट करार दिया था. लेकिन तुरंत ही राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने अंपायर के फैसले को नहीं मानते हुए डीआरएस ले लिया. रिव्यू में कुछ साफ दिखाई नहीं दे रहा था लेकिन अल्ट्राएज में गेंद हाथ से हल्की लगती हुई दिखाई दे रही थी. इसके बाद मैदानी अंपायर ने अपना फैसला बदलते हुए संजू सैमसन को आउट करार दे दिया है.
इस समय केकेआर का स्कोर 13 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 96 रन है. नितीश राणा और रिंकू सिंह इस समय अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. दोनों मिलकर पारी को संभाल ले की भरसक कोशिश कर रहे हैं. अब देखना या काफी दिलचस्प होगा कि केकेआर या मैच जीतकर अपनी चौथी जीत दर्ज करती है या नहीं.