वीडियो : कुलदीप सेन ने दिखाया अपना जलवा, आरोन फिंच का निकल गया हलवा

टाटा आईपीएल 2022 का 47वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने कप्तान संजू सैमसन के 54 रनों के बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स को 153 रनों का लक्ष्य दिया है. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के अलावे कोई भी बल्लेबाज अच्छी साझेदारी नहीं कर पाई है. हालांकि आखरी ओवर में सिमरोन हेटमायर ने काफी विस्फोटक बल्लेबाजी की है. जिसके कारण ही राजस्थान रॉयल्स 153 रनों का लक्ष्य दे पाई है. सिमरोन हेटमायर ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 13 गेंदों पर एक चौका और 2 छक्का के मदद से 27 रन बनाए है.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं रही. केकेआर की पारी की शुरुआत करने आए बाबा इंद्रजीत और एरोन फिंच अच्छी शुरुआत नहीं दे सके और एरोन फिंच मात्र 4 रन के निजी स्कोर पर आउट होकर पवेलियन चले गए हैं.

चौथे ओवर की गेंदबाजी करने आए कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार गेंदबाज कुलदीप सेन ने पहले ही गेंद पर एरोन फिंच को बोल्ड कर दिया है. चौथी ओवर की पहली गेंद कुलदीप सेन की 146 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से एक टेनिस बॉल थी जिस पर एरोन फिंच पैर को पीछे करके लंबा शॉट खेलना चाहते थे. लेकिन गेंद बल्ले के निचले हिस्सों से लगती हुई मिडिल और लेग स्टंप को उड़ा ले गई. हालांकि यह गेंद बैक ऑफ लेंथ डिलीवरी थी जो ऑफ स्टंप पर काफी ऊंची थी. अगर इसे छोड़ भी देते हैं तो एरोन फिंच को कोई नुकसान नहीं होता. एरोन फिंच ने इस मैच में 7 गेंदों पर मात्र 4 रन बनाए हैं.

एरोन फिंच के आउट होने के बाद बाबा इंद्रजीत भी पावर प्ले के दौरान ही आउट होकर पवेलियन चले गए है. उन्होंने 16 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौकों की मदद से 15 रन बनाए है. प्रसिद्ध कृष्णा ने छठे ओवर की चौथी गेंद ऑफ साइड पर डाली. इंद्रजीत ने इस गेंद को पुल करने का प्रयास किया लेकिन गेंद बल्ले के ऊपरी हिस्से से लगती हुई फाइन लेग पर चली गई. फाइन लेग पर फील्डिंग कर रहे रविचंद्रन अश्विन ने बिना गलती किए हुए इस गेंद को आसानी से कैच कर लिया है. इसके पहले गेंद भी इंद्रजीत की फाइन लेग पर ही गई थी जो रविचंद्रन अश्विन के हाथों से लगकर 4 रनों के लिए चली गई थी. लेकिन इस बार रविचंद्रन अश्विन ने कोई गलती नहीं किया और गेंद को आसानी से कैच कर लिया है.

कोलकाता नाइट राइडर्स का पावरप्ले के दौरान ही 32 रनों के स्कोर पर 2 विकेट गिर गया है. केकेआर के विकेट तो अभी बचे हुए हैं लेकिन बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है और उसका मनोबल काफी ऊंचा है. इस मैच की स्थिति देखकर लग रहा है कि केकेआर की स्थिति अच्छी नहीं है और उनके बल्लेबाज काफी दबाव में बल्लेबाजी कर रहे हैं. वैसे नितीश राणा और कप्तान श्रेयस अय्यर पारी को संभालने का भरसक प्रयास कर रहे हैं.

https://twitter.com/CricketKeTagde/status/1521167266137579520

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *