‘बच्चों को क्या छक्के मार रहे हो, दम है तो मेरी बॉल पर मारो’

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 16 साल की कम उम्र में ही इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रख दिया था I ऐसे मे उनका सामना एक बार पाकिस्तान के दिग्गज स्पिनर अब्दुल कादिर से हुआ था I अब्दुल कादिर को अपनी गेंदबाजी पर बहुत ही नाज था और सचिन तेंदुलकर की बैटिंग को परखने के लिए एक बार सचिन को बीच मैच मे उकसाया, ‘दम है तो मेरी गेंद पर छक्का मार कर दिखाओ ‘.

दरअसल , ये बात साल 1989 में फ्रेंडली मैच के दौरान का था, जब पाकिस्तान के इस स्पिनर अब्दुल कादिर ने सचिन को अपनी गेंद पर छक्का मारने के लिए उकसाया था.उस वक्त सचिन वर्ल्ड क्रिकेट में नई सनसनी बनकर आए थे और उनकी उम्र सिर्फ 16 साल थी. पाकिस्तानी के युवा दर्शक सचिन का मजाक उड़ाते थे, कुछ दर्शक ने पोस्टर पर ‘दूध पीता बच्चा ….. घर जाकर दूध पी ‘ लिखकर मजाक उड़ाया था, लेकिन सचिन को इन सभी बातो का जरा भी प्रभाव नहीं पड़ा.

साल 1989 में पेशावर में हुए प्रदर्शनी मैच में सचिन ने पाकिस्तानी गेंदबाज मुश्ताक अहमद के गेंद पर ओवर में दो छक्के लगाए. कम उम्र के खिलाड़ी सचिन की ऐसी बल्लेबाजी देखकर पाकिस्तानी टीम के सीनियर खिलाड़ी अब्दुल कादिर गुस्से में आ गए. कादिर सचिन के पास जाकर बोले ‘बच्चों के गेंद पर क्यों मार रहे हो, हमें मार कर दिखाओ ‘.

सचिन ने कादिर के इस बात का मुंह से कोई जवाब नहीं दिया लेकिन कादिर जब गेंदबाजी करने के लिए आये तब सचिन ने बल्ले से उनको मुँहतोड़ जवाब दिए I सचिन ने कादिर के उस ओवर मे तीन छक्के जड़ दिए I जब कादिर को अपनी गलती का एहसास हुआ तब उन्होंने सचिन की बल्लेबाजी को देखकर तालियाँ भी बजायी और उनके आगे नतमस्तक भी हुए I

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *