‘जडेजा को कप्तानी मे टीम का फुल सपोर्ट नहीं मिला, जिसकी वजह धोनी थे’

भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर सैयद किरमानी ने अपने एक बयान से तहलका मचा दी इनका कहना है कि रविंद्र जडेजा को चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान बनते हैं टीम के अंदर जलन वाली भावना पैदा होना शुरू हो गई। जिसके कारण पूरी टीम को ले डूबी I

सैयद किरमानी में एक निजी चैनल पर इंटरव्यू के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के परफॉर्मेंस के बारे में बताते हुए कहा कि, रविंद्र जडेजा को टीम का फुल सपोर्ट नहीं मिला। चेन्नई सुपर किंग्स के टीम में महेंद्र सिंह धोनी के रहते हुए रविंद्र जडेजा को कप्तान बना दिया गया ऐसे मे कही ना कही जलन का भावना टीम मे दिखने लगा, जिसका खामियाजा टीम के प्रदर्शन को उठाना पड़ा।

सैयद किरमानी ने आगे बताया कि, चेन्नई सुपर किस के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लगा होगा कि युवा और अनुभवी खिलाडी रविंद्र जडेजा को टीम का कप्तान बना दिया जाए। रविंद्र जडेजा एक बेहतरीन ऑलराउंडर भी है। हालाकि जब रविंद्र जडेजा को कप्तान बना दिया गया तो वो कप्तानी झेल नहीं सके जबकि उनके साथ बेहतरीन अनुभवी खिलाडी महेंद्र सिंह धोनी थे। चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन अच्छा परफॉर्मेंस नहीं दिखा पाया है। जबकि वह आईपीएल के सबसे बड़ी टीम में से एक है।

सैयद किरमानी ने कहा कि, रविंद्र जडेजा ने सोचा हुआ कि मेरी वजह से ही टीम अच्छी प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। शायद इसी वजह से रविंद्र जडेजा ने महेंद्र सिंह धोनी को वापस कप्तानी सौप दी। इस बात में कोई शर्मिंदगी नहीं है कि रविंद्र जडेजा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने के कारण कप्तानी छोड़ी है।

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *