ऋतुराज गायकवाड़ के चौको-छक्के से हिल गया चेन्नई, केएल राहुल के गेंदबाज़ो को जमकर कूटा

आई पी एल 2023 का छठवां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच एम ए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में खेला जा रहा है। चेन्नई की टीम अपने होम ग्राउंड पर 4 सालों के बाद खेलते हुए नजर आ रही है।

https://twitter.com/bvk6999/status/1642901388652085248

लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। जिसके बाद चेन्नई के ओपनर बल्लेबाजों ऋतुराज गायकवाड और डेवोन कॉनवे ने काफी खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ के सारे गेंदबाजों की जमकर खबर ली।

चेन्नई की टीम ने पावरप्ले के छह ओवरों में 79 रन बना डाले जो कि चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल के इतिहास में पावरप्ले में तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। ऋतुराज गायकवाड ने अपना दूसरा लगातार अर्धशतक जमाया।

ऋतुराज गायकवाड ने डेवोन कॉनवे के साथ मिलकर पहले विकेट की साझेदारी के लिए 110 रन जोड़ डाले। ऋतुराज 31 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 57 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। इसके अगले ही ओवर में दूसरे सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे भी 29 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के की मदद से 47 रन बनाकर आउट हो चुके हैं।

ताजा समाचार मिलने तक चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 10.3 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 119 रन बना चुकी है। इस समय क्रीज पर शिवम दुबे और मोईन अली बल्लेबाजी कर रहे हैं। लखनऊ की तरफ से मार्क वुड और लेग स्पिनर रवि विश्नोई ने एक एक विकेट चटकाया है।

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *