वीडियो : गेंदबाज मनाने लगे रसेल के विकेट का जश्न, तभी अंपायर ने दे दिया नॉट-आउट

आई पी एल 2022 अपने मिड सीजन में पहुंच चुकी है l ऐसे में हर मैच में काफी ज्यादा ड्रामा देखने को मिल रहा है l ऐसा ही ड्रामा आज खेले जा रहे कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के मैच में मिला l यह घटना कोलकाता की बल्लेबाजी के दौरान हुआ जो कि गेम चेंजिंग मोमेंट भी साबित हो सकता है l

दरअसल पारी का 13वा ओवर यश दयाल करने के लिए आए थे l उनकी पहली ही गेंद पर बल्लेबाज रिंकू सिंह विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के हाथों में कैच दे बैठे l इसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए धाकड़ बल्लेबाज आंद्रे रसैल क्रीज पर आए, जिन्होंने आते ही अपनी दूसरी गेंद पर एक शानदार चौका जड़ दिया l

इसके अगले ही गेंद पर रसेल ने एक बाउंसर को पुल करना चाहा और गेंद सीधे फील्डर के हाथों में चली गई l इसी बीच गुजरात के खिलाड़ी पूरी तरह से रसेल के विकेट का जश्न मनाने लगे, तभी अंपायर ने रिप्ले में देखा है कि यश दयाल ने वह गेंद नो-बॉल फेंकी है l

जिसके बाद अंपायर ने उस गेंद को नो-बॉल करार दिया l हालांकि इसके बाद आंद्रे रसेल ने उस ओवर की पांचवी और छठी गेंद पर दो करारे छक्के लगाएं l कोलकाता नाइट राइडर्स को यह मैच जीतने के लिए 157 रनों की जरूरत है l

ताजा समाचार लिखे जाने तक कोलकाता नाइट राइडर्स ने 14.2 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 106 रन बना लिए हैं l क्रीज पर आंद्रे रसेल और शिवम मावी बल्लेबाजी कर रहे हैं l कोलकाता की टीम को जीत के लिए अभी भी 34 गेंदों में 51 रनों की जरूरत है l

https://twitter.com/CricketIPL20/status/1517860473458561025

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *