वीडियो : बिलिंग्स ने किया बेईमानी, हाथ से बेल्स को गिराकर हिट-विकेट की अपील की

आई पी एल 2022 के 35 वें मुकाबले में गुजरात टाइटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया l जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस में कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने जीत के लिए 157 रनों का स्कोर खड़ा किया। गुजरात टाइटंस के पारी के आखिरी ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज आंद्रे रसेल ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए विकेट की झड़ी लगा दी।

आंद्रे रसेल ने अपनी धमाकेदार गेंदबाजी से एक ही ओवर में चार बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया l इस मैच में कई ऐसे रोमांचक पल देखने को मिले, जिसके दौरान सैम बिलिंग्स भी सबके नजर में आ गए। यह घटना 16वें ओवर की पांचवी गेंद की है जिसके दौरान डेविड मिलर स्ट्राइक पर थे और सुनील नारायण गेंदबाजी करने आए थे।

सुनील नारायण के पांचवीं गेंद पर डेविड मिलर ने बैकफुट की तरफ सिंगल ले लिया लेकिन मजा तो तब आया जब अंपायर का नजर स्टंप्स पर पड़ी स्टंप्स की एक बेल्स नीचे गिरी हुई थी तो अंपायर को लगा कि डेविड मिलर ने शायद हिट विकेट मार ली है l जिसके बाद अंपायर ने थर्ड अंपायर को जिम्मा सौंपा और अच्छे से चेक करने के लिए बोला गया। जिसके बाद थर्ड अंपायर ने रीप्ले में मैं देखा तो यह पता चला कि स्टंप्स का अंपायर डेविड मिलर से नहीं बल्कि विकेटकीपर फिलिंग्स के हाथों से गिरी है।

उस समय गेंद बिलिंग्स के हाथों में नहीं थी, लेकिन उन्होंने स्टंप्स का बेल्स गिराकर अंपायर का वक्त बर्बाद कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में आ रही है और फैंस भी विलिंग्स को काफी ज्यादा कोस रहे हैं।

अगर हम इस मैच की बात करें तो गुजरात टाइटन से ज्यादा अभी कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए जीत जरूरी है लेकिन अगर गुजरात टाइटंस ने यह मैच जीता तो एक बार फिर से अंक तालिका में टॉप पर पहुंच जाएगी। हालांकि श्रेयस अय्यर की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स अभी अंक तालिका में सातवें स्थान पर है और इनके लिए जीत बहुत ज्यादा जरूरी है।

https://twitter.com/rishobpuant/status/1517827241480114176

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *