आई पी एल 2022 के 53वे मैच में लखनऊ सुपरजाइंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 75 रनों से करारी शिकस्त दिया है। इस मुकाबले के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स के सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे हैं लेकिन आंद्रे रसेल ने अपना विस्फोटक अंदाज दिखाते हुए बहुत ही शानदार बल्लेबाजी की। और लखनऊ के गेंदबाजों को अच्छे से धूल चटाया आंद्रे रसेल की इतनी मेहनत के बावजूद भी कोलकाता नाइट राइडर्स 75 रनों से यह मैच हार गई। मैच के दौरान जब आंद्रे रसेल का सामना लखनऊ के बेहतरीन गेंदबाज रवि बिश्नोई से हुई तब आंद्रे रसेल ने अपने घुटने के बल पर इस गेंदबाज का स्वागत 98 मीटर के छक्के से किया।
इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स सिर्फ 101 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के आठ बल्लेबाज 2 अंकों का स्कोर भी नहीं बना पाए। लेकिन इसी बीच कोलकाता नाइट राइडर्स के विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने अपना विस्फोटक अंदाज दिखाते हुए 19 गेंदों में तीन चौके और 5 छक्के की मदद से 45 रनों की शानदार पारी खेली। इसी बीच उन्होंने रवि बिश्नोई को भी टारगेट पर ले लिया।
यह घटना कोलकाता नाइट राइडर्स के पारी के 10वे ओवर की है। आंद्रे रसेल के सामने रवि बिश्नोई अपना पहला ओवर लेकर आए थे। रवि बिश्नोई सीजन काफी अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हैं। इस मैच में आंद्रे रसेल ने विश्नोई को टारगेट पर लेते हुए अच्छे अच्छे शॉट लगाए। बिश्नोई के पहले ओवर की दूसरी गेंद पर आंद्रे रसेल ने घुटने के बल बैठकर अपना पावर दिखाते हुए 98 मीटर का शानदार छक्का लगाया।
आपको बता दें कि भले ही आंद्रे रसेल ने रवि बिश्नोई की गेंद पर छक्का लगाया हो, लेकिन इसके बाद भी रवि विश्नोई ने अपने पहले ओवर में सिर्फ 9 रन ही लुटाए। हालांकि इस मैच में रवि बिश्नोई का इकोनामी रेट काफी ज्यादा रहा है, और उन्होंने अपने 3 ओवर में सिर्फ एक विकेट हासिल करते हुए 30 रन लुटाए।