वीडियो : सिराज ने उगला आग, रॉस टेलर को बोल्ड करके किया चारो खाने चित

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है l टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 325 रन बनाए l न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाज एजाज पटेल ने सारे 10 विकेट चटकाए l

जवाब में न्यूजीलैंड की शुरुआत बहुत ही खराब है और टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज जो इस टेस्ट मैच में वापसी कर रहे हैं 3 विकेट लेकर न्यूजीलैंड की कमर तोड़ दी l

मोहम्मद सिराज ने अपना शुरुआती स्पेल में तीन विकेट चटका कर भारतीय टीम को इस मैच में शानदार वापसी का मौका दिया है l उनका तीसरा विकेट अनुभवी रॉस टेलर के रूप में था l

मोहम्मद सिराज ने अंदर आती हुई गेंद पर रॉस टेलर को क्लीन बोल्ड कर दिया l टेलर बुरी तरह से गेंद को पढ़ने में चूक गए जब तक उनको एहसास होता तब तक ऑफिस टाइम उखड़ चुकी थी l

यहां देखिये वो वीडियो :

https://twitter.com/V3intiuno/status/1467047028869918723

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *