वीडियो : रविचंद्रन अश्विन ने क्लीन बोल्ड होने के बाद भी लिया DRS

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है l भारतीय टीम ने दूसरे दिन के लंच तक 285 रन छह विकेट के नुकसान पर बना लिया है l ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और अक्षर पटेल अभी भी क्रीज पर बने हुए हैं l

मयंक अग्रवाल 146 रनों पर खेल रहे हैं, वही ऑलराउंडर बल्लेबाज अक्षर पटेल 32 रनों पर डटे हुए हैं l न्यूजीलैंड की तरफ से एजाज पटेल ने सभी 6 विकेट लिया है जो कि अपने में एक रिकॉर्ड जैसा लग रहा है l

भारतीय बल्लेबाज रविचंद्रन अश्विन विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा की तरह बिना खाता खोले आउट हो गया l हालांकि उनके आउट होने के बाद उनका रिएक्शन थोड़ा मजेदार था l

अश्विन ने क्लीन बोल्ड होने के बाद तुरंत डीआरएस की मांग की क्योंकि उन्हें लगा कि वह कीपर के द्वारा कैच आउट हुए हैं l लेकिन बाद में पता चला गेंद बेल्स पर लगकर विकेटकीपर के हाथों में गई थी l

यहां देखिये वह वीडियो :

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *