विराट नहीं, टीम के इस प्लेयर की सारी बात मानते हैं रोहित, हर जिद के आगे झुकते हैं कप्तान

रोहित शर्मा को हाल ही में भारतीय टीम के तीनों फॉर्मेट का नया कप्तान बनाया गया है. जब से रोहित शर्मा कप्तान बने हैं उसकी कप्तानी में भारतीय टीम अभी तक एक भी मैच हारी नहीं है. रोहित शर्मा ने भारतीय टीम में कुछ वैसे युवा खिलाडियों को मौका दिया है जो उनके लिए फायदेमंद साबित हो रहे हैं. रोहित शर्मा को पूर्व कप्तान विराट कोहली का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है लेकिन रोहित शर्मा विराट से ज्यादा एक दूसरे खिलाड़ी को तवज्जो दे रहा है.

 

भारतीय टीम 12 मार्च से बेंगलुरु में श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेल रही है. इस मैच में भी उस खिलाडी के बदौलत रोहित शर्मा को काफी फायदा हुआ है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की सेना एक और जीत के साथ लगातार 15वीं जीत का रिकार्ड बनाने के लिए बेताब है.

 

विराट कोहली भारतीय टीम के कप्तान नहीं है फिर भी उनका अनुभव टीम के काम आ रहा है, लेकिन टीम में एक और ऐसा क्रिकेटर है जिसकी बात रोहित शर्मा विराट कोहली से ज्यादा मान रहे है. रोहित शर्मा को उस खिलाडी का बात मानना फायदेमंद भी साबित हो रहा है.

 

दरअसल वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि भारतीय टीम का विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत है. ऋषभ पंत बल्ले से ज्यादा विकेट के पीछे से अपना कमाल दिखा रहे हैं यहां तक कि उनके डीआरएस लेने के फैसले से पूरी दुनिया आश्चर्यचकित है. रोहित का डीआरएस लेने का फैसला आधे से ज्यादा ऋषभ पंत की जिद की वजह से हुआ है. जिसमें तकरीबन हर बार सफलता मिली है.

 

बेंगलुरु में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भी कप्तान को कई बार पंत की बात मानते हुए देखा गया है. इस मैच में पंत के जिद की वजह से भारतीय टीम को एक विकेट भी मिली है. इस मैच में श्रीलंका की पारी के 12वें ओवर के दौरान मोहम्मद शमी गेंदबाजी कर रहे थे. तभी उनकी एक गेंद श्रीलंकाई बल्लेबाज के पैड से जा टकराई. भारतीय टीम ने जोरदार अपील भी की, लेकिन मैदानी अंपायर इससे सहमत नहीं थे और श्रीलंकाई बल्लेबाज को नॉट आउट करार दिया.

 

इसके बाद ऋषभ पंत कप्तान रोहित शर्मा से डीआरएस लेने की लगातार जिद करने लगे. कप्तान रोहित शर्मा ने पंत की बात को मानते हुए डीआरएस ले लिया. रीप्ले में साफ देखा गया कि श्रीलंकाई बल्लेबाज आउट है. इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए हैं, मोहम्मद शमी और रविचंद्रन अश्विन ने 2 विकेट लिए हैं वहीं अक्षर पटेल ने एक विकेट लिया है.

 

श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. श्रीलंका के मात्र तीन बल्लेबाज दोहरे अंक तक पहुंच पाये. जिसमें एंजेलो मैथ्यूज ने 43 रन बनाए हैं. श्रीलंका की पूरी टीम 109 रन ही बना सकी. जिससे भारत को 143 रनों की बढ़त मिल गई है.

 

भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में अपनी पिछली टेस्ट सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ हारी थी. उसके बाद से भारतीय टीम लगातार टेस्ट सीरीज जीत रही है. अगर भारतीय टीम इस मैच को जीत जाती है तो भारतीय टीम घर में लगातार 15वीं टेस्ट सीरीज अपने नाम कर लेगी. अपने घर में सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीतने के मामले में भारतीय टीम के आस-पास कोई भी नहीं है.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *