वीडियो : एक ही बॉल पर दो बार बचे ऋषभ पंत, ना बेल्स गिरी ना डीआरएस बिगाड़ पाया खेल

श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरू में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने क्लीन स्वीप की नींव रख दी है. भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 446 रनों की भारी भरकम लीड लेने के बाद पारी घोषित कर दी है अब इस मैच को जीतने के लिए श्रीलंका को 447 रन बनाने होंगे.

 

इस मैच के दूसरे दिन ऋषभ पंत ने अपनी बल्लेबाज़ी से  प्रशंसकों का दिल लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी. पंत ने सिर्फ 31 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली है. लेकिन जिस ओवर में ऋषभ पंत आउट हुए उस ओवर में एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली जो अक्सर देखने को नहीं मिलती है ऋषभ पंत एक बॉल पर ही दो बार आउट होने से बच गए.

 

यह घटना भारत के दूसरी पारी के 42वें ओवर की 5वीं गेंद की है जब श्रीलंकाई स्पिनर प्रवीण जयविक्रमा गेंदबाजी कर रहे थे और ऋषभ पंत स्ट्राइक पर थे. प्रवीण जयविक्रमा ने एक ऐसी गेंद फेंकी जो तेजी से ऑफ स्टंप से टर्न हो गई,  ऋषभ पंत ने इस गेंद पर कोई शॉट नहीं खेला लेकिन गेंद उनके पैड पर जा लगी.

 

फिर गेंद पैड पर लगने के बाद स्टंप्स पर लग गई लेकिन किस्मत से बेल्स नहीं गिरी. अंपायर ने नॉटआउट दिया, लेकिन श्रीलंका ने रिव्यू लेने का फैसला किया. इस बीच, पंत कि किस्मत ने डीआरएस के दौरान भी उनका साथ दिया और बॉल ट्रैकिंग से पता चला कि गेंद ऑफ स्टंप से बाहर जा रही थी जिसके कारण पंत को नॉट आउट दिया गया और इस तरह वो एक बॉल पर दो बार आउट होने से बच गए.

 

हालांकि, पंत को इस जीवनदान से कोई फायदा नहीं हुआ और इसी ओवर की आखरी गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए. आउट होने से पहले पंत ने सिर्फ 28 गेंदों में 7 चौके और 2 अद्भुत छक्के की मदद से अर्द्धशतक पूरा किया.

 

https://twitter.com/addicric/status/1502989620002234369

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *