ऋषभ पंत कर चुके है ऐसा कारनामा, जो धोनी अपने पूरे करियर में नहीं कर पाए

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपने छोटे से क्रिकेट करियर में ही बहुत सारे मैच विनिंग पारी खेल चुके है l खासकर विदेशी जमीन पर पंत ने ऐसा जलवा मचा रखा है कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के गेंदबाज़ इनके सामने गेंद करने से घबराते है l

पंत ने कुछ ऐसे रिकॉर्ड बना लिए है, जिसको पूर्व भारतीय कप्तान और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी अपने पुरे करियर में नहीं बना पाए है l यह रिकॉर्ड विकेटकीपिंग में नहीं बल्कि बल्लेबाजी में उन्होंने कर रखा है, जो वाकई में काबिलेतारीफ है l

भारतीय कप्तान विराट कोहली की कप्तानी में टीम 2018 में इंग्लैंड में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने गयी थी l इस टेस्ट सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच की चौथी पारी में पंत ने शानदार शतक लगाया था l पंत ने 146 गेंदों पर शानदार 114 रन बनाए l

धोनी ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में तीन बार इंग्लैंड का दौरा किया था, लेकिन वो एक भी शतकीय पारी खेलने में नाकाम रहे थे l धोनी ने 2007, 2011 और 2014 में इंग्लैंड का दौरा किया था और 12 टेस्ट मैचों की 23 पारियो में 8 अर्धशतक लगाए थे l धोनी का सर्वाधिक स्कोर 92 रन का रहा था l

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *