भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बुधवार की शाम विराट कोहली के स्थान पर रोहित शर्मा को वनडे का पूर्णकालिक कप्तान नियुक्त कर दिया है. विराट कोहली के टी20 प्रारुप से कप्तानी छोड़ने की घोषणा के बाद से ही इस बात के अनुमान लगाए जा रहे थे. इस पूरी घटना पर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपनी बात सार्वजनिक की है.
बीसीसीआई अध्यक्ष ने गुरुवार को पीटीआई से बातचीत में कहा, ‘हमने विराट से अनुरोध किया था कि टी20 कप्तान के तौर पर पद से नहीं हटें, लेकिन वह इस पद पर जारी नहीं रहना चाहते थे. उसी समय चयनकर्ताओं ने रोहित शर्मा को वनडे टीम की भी कप्तानी सौंपने की निर्णय कर लिया था.
चयनकर्ताओं को लगा कि वे सफेद गेंद के दो प्रारूपों में दो सफेद गेंद के कप्तान नहीं रख सकते. इससे कप्तानी बहुत अधिक हो जाती.’ उन्होंने कहा- कोहली से इस संबंध में बात की गई थी और उन्होंने इस फैसले को स्वीकार कर लिया है.
गांगुली ने कहा कि चयनकर्ताओं को लगा कि सफेद गेंद के प्रारूप में कई कप्तानों से उलझन हो जाएगी इसलिए चेतन शर्मा की अगुआई वाली समिति ने सुझाव दिया कि बेहतर होगा कि एक ही कप्तान रहे.
गांगुली ने आगे कहा, ‘मैं उलझन के बारे में नहीं जानता, लेकिन चयनकर्ताओं को यही लगा. इसी तरह इस निष्कर्ष पर पहुंचा गया कि रोहित सफेद गेंद के क्रिकेट और विराट लाल गेंद के क्रिकेट की टीम की कप्तानी करें.’
उन्होंने कहा, ‘भविष्यवाणी करना बहुत मुश्किल है. लेकिन रोहित की काबिलियत पर पूरा भरोसा है. मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं और उम्मीद करता हूं कि वह अच्छा काम करें.’