मिस्टर IPL सुरेश रैना की फिर होगी IPL में एंट्री, इस अंदाज में बिखेरेंगे अपना जलवा

आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में 600 खिलाड़ियों का नाम लिस्ट में था, जिसपर बोली लगाई गई थी. इस लिस्ट में मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना का भी नाम था. लेकिन मेगा ऑक्शन में 600 खिलाड़ियों में से कुल 204 खिलाड़ी ही बिके. मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना का नाम भी उन खिलाड़ियों में शामिल था जिसे कोई खरीदार नहीं मिला, रैना आईपीएल के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हैं.

 

इसके बाबजूद रैना के खरीदार नहीं मिलने पर प्रशंसकों ने काफी नाराजगी जताई थी. लेकिन अब आईपीएल के प्रशंसकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. अपने बल्ले से ढेर सारे रन बनाने वाले मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना एक बार फिर से आईपीएल में एंट्री करने के लिए तैयार है वह भी एक नये अवतार और अलग अंदाज में.

आईपीएल के इतिहास में दूसरी बार रैना खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे. आईपीएल 2020 में रैना ने खुद टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया था. जिसके कारण आईपीएल 2020 में रैना नहीं खेले थे. लेकिन आईपीएल 2021 में रैना ने टूर्नामेंट में वापसी की और फिर से चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलते हुए दिखाई दिये थे.

 

आईपीएल 2022 में सीएसके ने रैना को रिटेन नहीं किया और मेगा ऑक्शन में रैना को कोई खरीदार नहीं मिला इस कारण वे अब कमेंट्री में हाथ आजमाते दिखाई देंगे. अब मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री के साथ आईपीएल में कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे.

 

दैनिक जागरण से बातचीत में डिजनी+हॉटस्टार के संजोग गुप्ता ने कहा, ‘सुरेश रैना इस बार नहीं खेल रहे इसलिए हम उनको किसी न किसी रूप में टूर्नामेंट से जोड़ना चाहते थे. रवि शास्त्री हमारे लिए पहले भी कमेंट्री करते थे, लेकिन भारतीय टीम के मुख्य कोच बनने के बाद वह कमेंट्री नहीं कर पाए थे. इसमें सबसे खास बात यह है कि वह हिन्दी में कमेंट्री करेंगे. मुंबई की बोली उनकी हिन्दी में झलकती है इसलिए हमारे हिन्दी के टीचर से जूम पर वह क्लास ले रहे हैं और उनको नोट्स भी भेजे गए हैं.’

 

रवि शास्त्री एक लंबे समय के बाद कमेंट्री बॉक्स में दिखाई देंगे इससे पहले रवि शास्त्री साल 2017 में आखरी बार कमेंट्री बॉक्स में दिखाई दिए थे रवि शास्त्री का टी-20 विश्व कप के बाद मुख्य कोच का कार्यकाल समाप्त हो गया था जिसके बाद एक बार फिर रवि शास्त्री कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे. कमाल की बात यह है कि इससे पहले रवि शास्त्री अंग्रेजी में कॉमेंट्री करते थे लेकिन आईपीएल 2022 में हिंदी में कमेंट्री करेंगे.

 

मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे उन्होंने आईपीएल के 205 मुकाबलों में 32.51 की औसत से एक शतक और 39 अर्धशतक की मदद से 5528 रन बनाए है. 500 से ज्यादा चौके और 200 से ज्यादा छक्के भी रैना के नाम दर्ज हैं. रैना आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात लायंस के लिए खेले हैं. रैना ने गुजरात लायंस की कप्तानी भी की थी.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *