आईपीएल में खिलाड़ी की इस गलती पर इतने करोड़ वसूलेगी BCCI

26 मार्च से आईपीएल 2022 का आगाज होने जा रहा है. आईपीएल की सभी टीमों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. इसके साथ ही बीसीसीआई ने भी अपनी पूरी तैयारी कर ली है. इस टूर्नामेंट में बीसीसीआई भी कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है.आईपीएल 2022 के लिए बीसीबीआई ने बायो-बबल के लिए कड़े नियम बनाए हैं. ये नियम खिलाड़ी, उनके परिवार के सदस्य और सभी फ्रेंचाइजियों के लिए अलग-अलग हैं.

 

कोरोना महामारी के मद्देनजर बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के सुरक्षा तो देखते हुए आईपीएल बायो-बबल के लिए पहले से ज्यादा सख्त नियम बनाए हैं. खिलाडियों को कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करना बहुत महंगा पड़ सकता है. आईपीएल के दौरान कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर खिलाड़ियों को कड़े प्रतिबंधों से गुजरना पड़ सकता है.
पिछले साल आईपीएल 2021 में तीन टीमों द्वारा बायो-बबल का उल्लंघन करने के कारण टूर्नामेंट को बीच में रोका गया था और इसका आयोजन बीसीसीआई को दो चरणों में करना पड़ा था

 

बीसीसीआई के नये नियम के मुताबिक आईपीएल 2022 में खिलाड़ी को पहली बार बायो-बबल तोड़ने पर उसे सात दिन के लिए क्वारंटीन होना पड़ेगा. दूसरी बार बायो-बबल तोड़ने पर सात दिन के लिए क्वारंटीन के साथ एक मैच का प्रतिबंध भी लगेगा. साथ ही उस मैच के लिए पैसे भी नहीं मिलेंगे जिनमें वे शामिल नहीं होंगे. तीसरी बार बबल तोड़ने पर पूरे सीजन के लिए टूर्नामेंट से बाहर और फ्रेंचाइजी को उस खिलाड़ी के बदले दूसरा खिलाड़ी भी नहीं मिलेगा.

 

बीसीबीआई ने आईपीएल बायो-बबल के लिए कड़े नियम फ्रेंचाइजियों के लिए भी बनाए हैं. अगर आईपीएल के दौरान कोई फ्रेंचाइजी किसी बाहरी व्यक्ति को बायो-बबल में लाती है तो उस फ्रेंचाइजी को एक करोड़ रुपये जुर्माना देना होगा. दूसरी बार ऐसी गलती करने पर फ्रेंचाइजी के एक अंक और तीसरी बार गलती होने पर दो अंक काटे जाएंगे.

 

बीसीसीआई ने कोविड टेस्ट के लिए भी अलग से नियम बनाए गए हैं. किसी भी टीम का कोई भी सदस्य अगर कोविड टेस्ट नहीं कराता है तो पहली बार उसे चेतावनी दी जाएगी, दूसरी बार बीसीसीआई 75 हजार रुपये का जुर्माना लगाएगी और स्टेडियम या ट्रेनिंग ग्राउंड में जाने पर प्रतिबंध लगाया जाएगा.

 

आईपीएल 2022 में खिलाडियों के परिवार के लिए भी कड़े नियम बनाए हैं. पहली बार बायो-बबल तोड़ने पर सात दिन के लिए क्वारंटीन किया जाएगा और परिवार से संबंधित खिलाड़ी को भी सात दिन के लिए क्वारंटीन होना होगा, दूसरी बार ऐसा करने पर परिवार के उस सदस्य को आईपीएल के बायो-बबल से पूरे सीजन के लिए बाहर कर दिया जाएगा और  संबंधित खिलाड़ी को फिर से सात दिन के लिए क्वारंटीन होना होगा.

 

क्रिकबज्ज के हवाले से बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा है कि, ‘कोविड-19 महामारी लोगों के स्वास्थ्य के लिए एक गंभीर खतरा है और सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के लिए किए गए उपायों के लिए इन नियमों के प्रति हर किसी का सहयोग, प्रतिबद्धता और पालन सर्वोपरि है.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *