आई पी एल 2022 के 30वे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने एक शानदार मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स को 18 रनों से शिकस्त दे दी है l इस जीत के साथ ही आरसीबी अब पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच चुकी है l इस मैच के हीरो रहे आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसिस, जिन्होंने 64 गेंदों में 11 चौके और दो छक्कों की मदद से 96 रन बनाए l जिनकी वजह से उन्हें मैन ऑफ द मैच भी दिया गया l
लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया l आरसीबी की शुरुआत बेहद खराब रही थी l उनके तीन बल्लेबाज पावर प्ले में ही आउट हो चुके थे l आरसीबी का पहले दो बल्लेबाज तो पहले ही ओवर में आउट हो चुके थे l जिनमें ओपनर बल्लेबाज अनुज रावत और विराट कोहली का विकेट था l
आरसीबी का पूर्व कप्तान विराट कोहली एक बार फिर से इस सीजन में फेल हुए हैं l दुशमंता चमीरा के पहले ही गेंद पर वह दीपक हुड्डा को कैच दे बैठे l हालांकि इसके बाद मैक्सवेल ने 11 गेंदों में तीन चौके और 1 छक्कों की मदद से 23 रन बनाए l आखिरी ओवर में आरसीबी के बल्लेबाजों ने थोड़े बहुत रन जोड़े और टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 181 रन बना दिया l
लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की शुरुआत बेहद सधी थी, लेकिन नियमित अंतराल पर विकेट गिरने के कारण रन गति काफी स्लो हो चुकी थी l जिसके वजह से बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ता रहा और टीम अंत में 18 रनों से पीछे रह गई l लखनऊ की तरफ से क्रुणाल पांड्या ने सर्वाधिक 42 रन बनाए l
इस मैच में एक ऐसा भी वाक्या आया, जब लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने नॉन स्ट्राइक छोर पर गेंद को फेंका और गेंद गलती से बॉलर के सर के ऊपर से आते हुए फाफ डू प्लेसिस के बाएं अंगूठे पर जा लगा l जिसके बाद वह दर्द से कराहते हुए नजर आए हालांकि राहुल ने इसके लिए माफी भी मांगी l