आरसीबी से हार के बाद केएल राहुल और स्टोइनिस को लगा झटका

लखनऊ सुपर जायंट्स मंगलवार के दिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेले गए मैच में लखनऊ ने यह मैच 18 रनों से हार गई है l हार के साथ साथ इन्हें डबल झटका भी लगा है। लखनऊ के कप्तान केएल राहुल और ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को आईपीएल की आचार संहिता के उलंघ्घन का दोषी पाया गया है। स्टोइनिस को जहां सिर्फ अच्छा से क्लास लगाई गई है, तो वहीं राहुल पर भारी जुर्माना लगाया गया है आईपीएल में बुधवार को एक बयान जारी करके इसका जानकारी दी है।

बयान में कहा गया है,“ लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हुए मुकाबले में आचार संहिता के उलंघ्घन का दोषी पाया गया है, जिसके कारण केएल राहुल पर मैच फीस के 20% का जुर्माना लगाया गया है। राहुल ने आईपीएल आचार संहिता के लेवल 1 के अपराध को स्वीकार कर लिया है।

इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीनऑलराउंडर स्टोइनिस को बहुत अच्छी से क्लास लगाई गई है। उन्हें भी आईपीएल आचार संहिता के लेवल 1 के अपराध का दोषी पाया गया है। स्टोइनिस इस मुकाबले में 15 गेंद में 24 रन बनाकर आउट हो गए थे।

जिसके बाद उनके द्वारा गलत बर्ताव देखने को भी मिला था। स्टोइनिस 19वें ओवर में जोश हेजलवुड की गेंद पर स्लॉग स्वीर खेलने के चक्कर में आउट हो गए थे। जिसके बाद वह काफी गुस्से में दिखाई दे रहे थे और कुछ गालियां भी दी जो कि स्टंपमाइक में उनकी गाली रिकॉर्ड हो गई थी।

अगर हम मैच की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 18 रनों से लखनऊ को हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर कप्तान फाफ डु प्लेसिस 96 रनो के शानदार पारी के बदौलत 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए। ‌ जिसके जवाब में लखनऊ की टीम ने सिर्फ 163 रन ही बना पाई।

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *