भारतीय टीम T20 वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी है, लेकिन इस वर्ल्ड कप के तुरंत बाद टीम इंडिया को अन्य श्रृंखला खेलने हैं l इसलिए भारतीय टीम एकजुट होकर आने वाले मैचों पर अपना ध्यान केंद्रित कर रही है l
इस T20 वर्ल्ड कप के तुरंत बाद न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर आएगी l जिसमें न्यूजीलैंड टीम 3 T20 मैच और दो टेस्ट मैच खेलने वाली है l सीरीज की शुरुआत T20 मैच से होगी देश का पहला मैच 17 नवंबर को खेला जाएगा l
T20 टीम की घोषणा हो चुकी है l जिसमें विराट कोहली को आराम दिया गया है, और जैसा कि हम जानते हैं विराट कोहली ने वर्ल्ड कप स्टार्ट होने से पहले ही बता दिया था कि वह इस वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी छोड़ने वाले हैं तो रोहित शर्मा को टी-20 का नया कप्तान बनाया गया है l
बात की जाए टेस्ट सीरीज की तो विराट कोहली पहले टेस्ट मैच में उपलब्ध नहीं रहेंगे l हालांकि वह दूसरे टेस्ट मैच में खेलते हुए नजर आएंगे ऐसे में पहले टेस्ट मैच में कप्तानी का जिम्मा किसे सौंपा जाए, बीसीसीआई के लिए यह बहुत कठिन सवाल था l
लेकिन खबरों की माने तो अजिंक्य रहाणे को पहले मैच में कप्तानी दी जाएगी l पहले तो कयास लगाए जा रहे थे कि रोहित शर्मा कप्तानी करते हुए नजर आएंगे, लेकिन अब खबर आ रही है कि रोहित शर्मा को दोनों टेस्ट मैचों के लिए आराम दिया जाएगा l