इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच आबू धाबी में खेले गए रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 के फाइनल में पहुंच गई है।
न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने 47 गेंदों में चार चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 72 रनों की शानदार पारी खेली। इसके बाद ऑलराउंडर जिम्मी नीशम ने 11 गेंदों में एक चौके और तीन छक्कों की मदद से 27 रनों की तूफानी पारी खेली और मैच जिताने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
इस मैच के अंत के ओवरों में कुछ ऐसा हुआ, जिसने 2019 वर्ल्ड कप के फाइनल की याद दिला दी। दरअसल न्यूजीलैंड की पारी के 17वें ओवर की चौथी गेंद पर जिम्मी नीशम ने क्रिस जॉर्डन की गेंद पर बेहतरीन शॉट लॉग ऑन पर खेला। गेंद छक्के के लिए बाउंड्री ओर जा रही थी, लेकिन जॉनी बेयरस्टो ने शानदार तरीके से कैच पकड़ कर गेंद लियाम लिविंगस्टोन की तरफ फेंक दी।
इसके बाद रिप्ले में देखा गया कि गेंद छोड़ने से पहले बेयरस्टो का शरीर बाउंड्री लाइन को छू गया और नीशम बाल-बाल बच गए। इसके बाद नीशम ने एक छक्के समेत 10 रन बनाए और मैच न्यूजीलैंड के पाले में आ गया।
2019 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान भी 49वें ओवर की चौथी गेंद पर नीशम के खिलाफ बेन स्टोक्स ने लॉग ऑन पर शॉट खेला । छक्के के लिए जा रही गेंद को ट्रेंट बोल्ट ने कैच ले लिया लेकिन इस दौरान उनका पैर बाउंड्री लाइन को छू गया था।
इसके बाद स्टोक्स ने इंग्लैंड को वर्ल्ड कप जिताया था। बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम पहली बार इस टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची है। फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को दुबई में खेला जाएगा।
यहां पर देखिये वीडियो :