कौन है चेन्नई सुपर किंग्स के प्रशांत सोलंकी, जिन्हें महेंद्र सिंह धोनी करते है पसंद

आई पी एल 2022 के इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का सफर खत्म हो गया है। चेन्नई सुपर किंग्स अपने खराब प्रदर्शन के कारण ग्रुप से बाहर हो चुकी है। इसी वजह से चेन्नई सुपर किंग्स अपने बचे हुए बाकी मैचों में नए खिलाड़ियों को मौका दे रहे हैं। इसी बीच गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 बड़े बदलाव किए, जिसमें उन्होंने 22 साल के लेग स्पिनर प्रसाद सोलंकी को गेंदबाजी करने का मौका दिया है।

प्रसाद सोलंकी आईपीएल में सिर्फ एक ही मैच खेला है। इस खिलाड़ी को फरवरी में हुई नीलामी के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने मालामाल कर दिया और प्रशांत सोलंकी को 1.2 करोड़ में खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया। प्रशांत को सिर्फ एक मैच में खेलने का मौका मिला। प्रसाद सोलंकी पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के हिस्सा थे। लेकिन यह खिलाड़ी सिर्फ एक नेट-गेंदबाज के ही तौर पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में शामिल था।

प्रशांत सोलंकी ने उस दौरान इमरान ताहिर और महेंद्र सिंह धोनी जैसी बेहतरीन खिलाड़ियों से कुछ बारीकियां सिखा था। प्रशांत ने सिर्फ एक ही मैच खेला है जिसके बावजूद ही चेन्नई ने उसे अपनी टीम में शामिल किया। महेंद्र सिंह धोनी ने इस पर भरोसा करते हुए कई सारे सुझाव भी दिए। प्रसाद सोलंकी ने लिस्ट ए के मैच में अभी तक 9 मैच खेले, जिसके दौरान उन्होंने 21 विकेट अपने नाम किए हैं।

प्रशांत सोलंकी ने लिस्ट ए के मैच में डेब्यू के दौरान 5 विकेट चटकाने का कारनामा कर दिखाया है उन्होंने 48 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे। यह कारनामा इनके लिए सबसे बेस्ट है। जिसके बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलते समय उन्हें संक्रमण हो गया था। जिसके बाद से इन्हें मैच से बाहर बैठा दिया गया था। लेकिन फिर इन्हें अब आई पी एल 2022 में खेलने का मौका मिला है आज से 2 साल पहले इनका वजन काफी ज्यादा था। लेकिन इन्होंने बाद में काफी ज्यादा मेहनत और अपनी फिटनेस पर ध्यान रखते हुए अपना वजन घटाकर 64 किलो कर दिया।

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *