कप्तानी की बात तो दूर, टी-20 टीम में जगह भी नहीं बनती रोहित शर्मा की

टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से शिकस्त के बाद भारतीय टीम के सीनियर बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा l दोनों मैचों में उप-कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा निराश किया है l

टी20 मैचों में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड काफी निराशाजनक है, लेकिन सीनियर खिलाड़ी होने की वजह से रोहित शर्मा को प्राथमिकता दी गई है l वैसे तो T20 क्रिकेट में कई ओपनर्स है, जो रोहित शर्मा से अच्छा खेल सकते हैं l रोहित शर्मा के खराब प्रदर्शन को देखते हुए उनकी टीम में जगह को लेकर सवाल उठ रहे हैं l

भारतीय टीम के पास आईपीएल के चलते रुतुराज गायकवाड़, देवदत्त पड्डिकल, पृथ्वी शॉ, वेंकटेश अय्यर, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन और शुभमन गिल जैसे ओपनर्स है l इन्हीं में से किसी दो को ओपनर्स की जिम्मेदारी देनी चाहिए और भारतीय टीम को नया कप्तान खोजना भी शुरू कर देना चाहिए l

रोहित शर्मा का वनडे और टेस्ट क्रिकेट में किसी से मुकाबला नहीं है, लेकिन T20 में फ्लॉप साबित हुए हैं l ऐसे में भारतीय टीम के भविष्य को देखते हुए रोहित शर्मा को टीम से हटा देने में कोई बुराई नहीं है l अगर एक खिलाड़ी के चलते टीम का प्रदर्शन खराब होता है तो ऐसी स्थिति में उस खिलाड़ी को हटा देना ही बेहतर है l

रोहित शर्मा के फैंस इस आर्टिकल को देखकर नाराज हो सकते हैं और रोहित शर्मा का पक्ष ले सकते हैं लेकिन टी20 मैचों में रोहित शर्मा के रिकॉर्ड का देखा जाए तो रोहित शर्मा T20 टीम में रहने के बिल्कुल लायक नहीं है, फिर एक बोझ की तरह रोहित शर्मा को ढ़ोना मूर्खता ही होगा l

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *