गौतम गंभीर ने विराट कोहली को फटकार लगाते हुए कहा- ज्यादा गुस्सा ..

टी-20 विश्व कप के 28 वें मुकाबले में भारत को न्यूजीलैंड से मिली शर्मनाक हार के साथ ही भारतीय टीम की हर तरफ आलोचना होने लगी और टीम के कप्तान विराट कोहली भी सवालों के घेरे में रहे।

भारत के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कप्तान विराट कोहली को जरूरत से ज्यादा जोश और उत्साह दिखाने के लिए फटकार लगाई है, और कहा कि एक कप्तान को हमेशा उग्र नहीं रहना चाहिए l उन्हें न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन से कुछ सीखना चाहिए।

गंभीर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत करते हुए कहा,”न्यूजीलैंड की टीम भी इसी हालात में थी जो अभी भारतीय टीम का है। इसलिए उनके ऊपर भी उतना ही दबाव था। मेरा मतलब है कि ये कप्तान पर भी निर्भर करता है। केन विलियमसन का मतलब शांत रहना है।

आपको हमेशा सामने नहीं आना होता है। हमेशा आपको अपने जज्बात जाहिर नहीं करने होते हैं। कभी कभी आपका पॉजिटिव होना और शांत रहकर सोचना भी काम आता है। हमेशा रिएक्ट करने का मतलब ये नहीं है कि आप खेल के प्रति किसी और से ज्यादा जज्बाती हो।”

गौतम गंभीर ने न्यूजीलैंड के कप्तान की तारीफ करते हुए कहा सबको केन से कुछ सीखना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि कीवी कप्तान ने हाल में अपनी टीम और आईसीसी के टूर्नामेंट में बेहतरीन काम किया है। उनके पास क्षमता है कि वो विश्व कप जीत जाए।

भारतीय टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाए। न्यूजीलैंड की टीम ने 111 रनों के लक्ष्य को 14.3 ओवरों में ही हासिल कर 8 विकेट से जीत दर्ज की।

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *