‘अगर कार्तिक को विश्व कप टीम में जगह नहीं मिली तो मुझे हैरानी होगी’

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भारतीय टीम के सबसे अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की तारीफ करते हुए कहा है कि उन्हें T20 विश्वकप में शामिल किया जाना चाहिए. आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए दिनेश कार्तिक ने शानदार बल्लेबाजी की है और आखिरी 5 ओवर के दौरान विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए पारी को समाप्त करके ही दम लिया है.

आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के कारण दिनेश कार्तिक को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही पांच मैचों की घरेलू टी-20 सीरीज में चयन किया गया है. आईपीएल 2022 के पहले दिनेश कार्तिक का कोई नाम भी नहीं ले रहा था. लेकिन आईपीएल 2022 में आरसीबी के लिए खेलते हुए दिनेश कार्तिक ने फिनिशर की भूमिका निभाई है. जिसके कारण इस समय वह काफी चर्चा में है.

इस सीजन में दिनेश कार्तिक ने अपनी बल्लेबाजी की काबिलियत से सभी को अपना दीवाना बना लिया है. आरसीबी के लिए खेलते हुए दिनेश कार्तिक ने 183 की स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए हैं और आरसीबी को प्ले ऑफ में पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इस सीजन के अधिकांश मैच में दिनेश कार्तिक नाबाद पवेलियन लौटे है. जिसे हर कोई दिनेश कार्तिक की तारीफ कर रहा है. इस दौरान दिनेश कार्तिक के प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग भी काफी प्रभावित हुए हैं और उन्हें टी20 विश्व कप में मैच को फिनिश करते हुए देखना चाहते हैं.

रिकी पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू पर ईसा गुहा से बातचीत के दौरान कहा है कि ‘मेरी टीम में दिनेश कार्तिक होगा और मैं उसे 5 या 6 नंबर पर रखूंगा. जिस तरह से उसने आईपीएल में आरसीबी के लिए मैच को फिनिश किया है. उससे वह अपने खेल को दूसरे स्तर पर ले गए हैं. जब आप आईपीएल को देखते हैं तो आप चाहते हैं कि आपके बेहतर खिलाड़ी सीजन के दौरान तीन या चार मैच जीतवा दे तो ऐसा लगता है कि उस खिलाड़ी ने बेहतर काम किया है.

रिकी पोंटिंग ने आगे बात करते हुए बताया कि ‘दिनेश कार्तिक इस साल आरसीबी के अन्य खिलाड़ियों की अपेक्षा ज्यादा मैचों में अपना प्रभाव छोड़ने में सफल रहे हैं. मैक्सी (ग्लेन मैक्सवेल) ने टूर्नामेंट की शुरुआत काफी अच्छी की थी, लेकिन डीके एक अलग खिलाड़ी थे. मुझे लगता है कि फाफ डु प्लेसिस ने भी आरसीबी को आगे बढ़ाने का काम किया है. मुझे आश्चर्य होगा अगर दिनेश कार्तिक भारत के लाइन अप में कहीं नहीं होंगे.’

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *