उमरान मलिक ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए आईपीएल के इस सीजन में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है. उमरान ने इस सीजन में अपनी सभी गेंदे 150Kph की गति से ऊपर की डाली है. उमरान के इस शानदार प्रदर्शन के बदौलत भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी-20 घरेलू सीरीज के लिए चयन किया गया है.
9 जून को खेले गए पांच मैचों की टी-20 घरेलू सीरीज के पहले मुकाबले में उमरान मलिक को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला है. जिसके चलते उनके प्रशंसक काफी निराश थे. इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व विश्व कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव ने अपनी राय जाहिर की है.
कपिल देव ने युवा गन गेंदबाज उमरान मलिक के बारे में बातचीत करते हुए कहा है कि ‘मैं उनके भारतीय टीम में चयन से काफी खुश हूं. लेकिन यह काफी जल्दी हुआ है. उमरान को इस लेवल तक आने के लिए आपको कम से कम दो तीन साल का वक्त देना चाहिए.’
कपिल देव ने आगे कहा कि ‘उसमें टैलेंट की कोई कमी नहीं है. मैं चाहता हूं कि उमरान अपने को अच्छे माहौल में रखें और हाई वर्क करता रहे. उसकी कैपसिटी को देखकर मुझे नहीं लगता कि उसमें कोई कमी है. उसे अपना माइंडसेट विकसित करने की आवश्यकता है.’
कपिल देव ने आगे कहा है कि ‘वह काफी तेज गेंद फेंकता है और विकेट भी चकराता है. मैंने कई ऐसे गेंदबाज को देखा है जो गेंद को तेज तो फेक सकते हैं लेकिन विकेट नहीं ले पाते हैं. लेकिन उमरान दोनों करते हैं. शायद यही कारण है कि इतनी जल्दी उन्हें भारतीय टीम के लिए बुलावा आ गया है.’
कपिल देव का मानना है कि ‘शुरुआत मैं कई खिलाडी शानदार प्रदर्शन करते हैं. लेकिन बाद में कहीं गायब हो जाते हैं. उमरान को अपने इकोनॉमी रेट दुरुस्त करने की आवश्यकता है. जब वह 150Kph की गति से गेंदबाजी करते हैं तो उनका इकोनामी रेट 6 या 7 के आसपास होना चाहिए. उमरान को अपने योर्कर पर महारत हासिल करनी होगी. उसे बल्लेबाज के दिमाग को समझना और सीखना होगा और यह सब समय के साथ होता है. मुझे उम्मीद है कि उमरान इकोनामी रेट में जल्द ही सुधार करेंगे.’