भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज गुरुवार 9 जून से हो चुका है. इस सीरीज में आईपीएल 2022 की नई नवेली टीम गुजरात टाइटंस को अपने कप्तानी से ट्रॉफी दिलाने वाले कप्तान हार्दिक पांड्या पर सबकी निगाहें लगी हुई है.
सीरीज का पहला मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था. जिसमें अपने बेहतरीन प्रदर्शन से हार्दिक पांड्या ने सभी को प्रभावित किया है. इस मैच में हार्दिक पांड्या ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 12 गेंदों पर नाबाद 31 रन बनाए. जिसके बदौलत भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका को 212 रनों का बिशाल लक्ष्य देने में सफल रही है. हार्दिक पांड्या का भारतीय टीम में वापसी करना बिल्कुल भी आसान नहीं था.
स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए हार्दिक पांड्या ने कहा है कि ‘मैं भावनात्मक रूप से काफी मजबूत हूँ. जाहिर सी बात है मैं खुश था. मेरे लिए यह उस लड़ाई के बारे में था जिसे मैंने अपने खिलाफ जीता था और अन्य चीजों के बारे में भी था. क्वालीफाई करना मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी, क्योंकि आईपीएल शुरू होने के पहले बहुत से लोगों को यह भी उम्मीद नहीं थी. मेरे वापसी करने से पहले मेरे बारे में बहुत कुछ कहा गया था.’
हार्दिक ने आगे कहा है कि ‘मेरे लिए यह उन्हें जवाब देने के लिए नहीं था, बल्कि मुझे उस प्रक्रिया पर गर्व था, जिसे मैंने पालन किया था. मैं सुबह 5 बजे उठता था ताकि मैं प्रशिक्षण ले सकूं. फिर दुबारा शाम को 4 बजे प्रशिक्षण लेता था. इसके बाद खुद को पर्याप्त आराम भी देता है. मैं उन चार महीनों में लगभग 9:30 बजे सोता था.’
हार्दिक पांड्या ने आगे कहा कि ‘मैंने बहुत सारी कुर्बानियां दी है. मेरे लिए यह एक लड़ाई थी. जिसे मैंने आईपीएल खेलने से पहले लड़ा था. परिणाम देखने के बाद एक क्रिकेटर के रूप में यह मेरे लिए काफी संतोषजनक था.’