वीडियो : पोलार्ड ने की अजीब हरकत, अंपायर के पेट पर मारी गेंद

आई पी एल 2022 का 56 वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेली जा रही है इस मुकाबला में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस के सामने जीत के लिए 166 रनों का स्कोर खड़ा किया है। कोलकाता नाइट राइडर्स के पारी के दौरान मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज किरॉन पोलार्ड को गेंदबाजी के दौरान एक भी विकेट नहीं मिला लेकिन उनके गेंदबाजी के दौरान एक ऐसी घटना घटी है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

यह घटना कोलकाता नाइट राइडर्स के पारी के 10वे ओवर की है। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने दसवां ओवर कीरोन पोलार्ड को दिया। पोलार्ड ने अपने ओवर के पहली ही गेंद पर चौका दे दिया, लेकिन उसके बाद उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच कीरोन पोलार्ड अपने ओवर की पांचवी गेंद फेंक ही रहे थे कि गेंद उनके हाथ से फिसल गई और नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े अंपायर के पेट पर जाकर लगी।

यह नजारा देखने लायक थी जिसके बाद ग्राउंड पर खड़े अंपायर के साथ-साथ सभी खिलाड़ी अपनी हंसी रोक नहीं पाए और हंसने लगे I इसी बीच मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा भी मुस्कुराते नजर आए और अंपायर के भी चेहरे पर मुस्कुराहट दिखी। इस घटना के बाद किरॉन पोलार्ड अंपायर से माफी मांगते हुए नजर आए।

इस मैच की बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अच्छी शुरुआत की लेकिन बाद में मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों के सामने फ्लॉप रहे। कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से वेकटेश अय्यर और नीतीश राणा ने 43 रनों की पारी खेली। इसके अलावा अजिंक्य रहाणे 25 रन और रिंकू सिंह 23 रन ही बना सके I मुंबई इंडियंस के लिए जसप्रीत बुमराह ने अपने 4 ओवर में सिर्फ 10 रन देकर 5 विकेट हासिल किए।

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *