मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच डॉ डी वाई पाटिल स्टेडियम नवी मुंबई में टाटा आईपीएल 2022 का 56वां मैच खेला जा रहा है. इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अपने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए हैं. हालांकि यह स्कोर 190 या 200 के आसपास भी हो सकता था.
इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत काफी अच्छी थी. लेकिन मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज जसप्रीत बुमराह के आगे बेबस नजर आए और एक बार फिर कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के आगे सरेंडर हो गए.
इस मैच में मुंबई इंडियन के सबसे अनुभवी बल्लेबाज आंद्रे रसल का भी बल्ला खामोश रहा. जसप्रीत बुमराह के आगे आंद्रे रसल अपना बल्ला फेककर चलते बने. आंद्रे रसल मुंबई के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के सामने बेबस नजर आए और लप्पा मारकर आउट हो गए. हालांकि जिस गेंद पर आंद्रे रसल आउट हुए थे उसके पहली गेंद पर जसप्रीत बुमराह के यार्कर पर बाल बाल बचे थे.
जसप्रीत बुमराह ने रसल का विकेट लेने के लिए काफी सोच समझकर योजना बनाई थी. बुमराह ने पहले रसल को यार्कर से परेशान किया था. अगर समय पर बल्ला उस गेंद पर नहीं लगती तो उसी गेंद पर रसल बोल्ड हो गए होते. इस यार्कर के बाद रसल ने सोचा कि अगली गेंद भी बुमराह यार्कर ही डालेंगे. लेकिन बुमराह ने ऐसा नहीं किया और गेंद को पीछे रखा. इस पर रसल छक्का मारने का प्रयास कर रहे थे. लेकिन यह गेंद बल्ले पर ठीक तरह से नहीं आई और बाउंड्री पर फिल्डींग कर रहे किरोन पोलार्ड ने इस गेंद को आसानी से कैच करके आंद्रे रसल को पवेलियन भेज दिया.
इस मैच में आंद्रे रसल एक बार फिर अपने ईगो का शिकार हो गए हैं. अगर बुमराह के इस गेंद को समझदारी से खेलते तो उसका विकेट भी नहीं जाता और कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर कुछ और होता. लेकिन रसल ने जसप्रीत बुमराह के गेंद को मारने का प्रयास किया और अपना विकेट फेंक कर चलते बने. इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने अपने कोटे के 4 ओवर में मात्र 10 रन देकर 5 विकेट हासिल किए हैं और मुंबई इंडियंस के सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए हैं. अगर यह मैच मुंबई इंडियंस जीतती है तो मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जसप्रीत बुमराह को मिलना तय है.