गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच टाटा आई पी एल 2022 का 51वां मैच वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में खेला जा रहा है. इस मैच में गुजरात टाइटल्स के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया है और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया है.
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने इस सीजन में पहली बार 43 रन बनाए है. वही ईशान किशन ने भी 45 रनों की आक्रामक पारी खेली है. इस दौरान ईशान किशन ने 5 चौके और 1 छक्के लगाए हैं. इन दोनों सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद मुंबई इंडियंस की पारी लड़खड़ाती हुई नजर आ रही है. उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे कोई भी बल्लेबाज रन बनाने में कामयाब नहीं हुए हैं.
इस दौरान मुंबई इंडियंस के विस्फोटक ऑल राउंडर किरॉन पोलार्ड भी कुछ खास नहीं कर पाए और मात्र 4 रनों के निजी स्कोर पर आउट होकर पवेलियन चले गए. इस मैच में 15वें ओवर की गेंदबाजी गुजरात टाइटंस के स्टार गेंदबाज रशीद खान कर रहे थे. इस ओवर की पांचवी गेंद फुल लेंथ थी. जिस पर किरॉन पोलार्ड लंबा शॉट खेलना चाहते थे. लेकिन गेंद टर्न लेती हुई ऑफ स्टंप से जा लगी. ‘
किरॉन पोलार्ड क्लीन बोल्ड होने के बाद रशीद खान को देखकर मुस्कुराते हुए नजर आए हैं. रशीद खान की यह डिलीवरी आउटस्टैंडिंग थी. रशीद खान हर मैच में निखरते जा रहा है. इस मैच में किरॉन पोलार्ड के आउट होने के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 15 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 120 रन है.