वीडियो : ईशान किशन ने जड़ा मॉन्स्टर छक्का, 104 मीटर दूर जाकर गिरी गेंद

आई पी एल 2022 का 51वां मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेली जा रही है। इस मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने बहुत अच्छी शुरुआत की इसके दौरान मुंबई इंडियंस के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा और इशान किशन ने मिलकर धमाकेदार शुरुआत की थी। इसी दौरान ईशान किशन ने राहुल तेवतिया के खिलाफ उनके ऊपर में अपनी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 104 मीटर का छक्का लगाया।

यह घटना मुंबई इंडियंस के पारी के 9वें ओवर की है। उस समय मुंबई इंडियंस के लिए पहला विकेट के तौर पर रोहित शर्मा पवेलियन जा चुके थे। इसके बाद भी इशान किशन ने बल्लेबाजी के दौरान अपना कोई मन नहीं बदला और धमाकेदार प्रदर्शन किया ईशान किशन के बल्ले पर गेंद सही आ रही थी। जिसके कारण वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। जिसके दौरान उन्होंने राहुल तेवतिया को टारगेट पर लेते हुए उनके ऑफर में बहुत शानदार बल्लेबाजी की।

ईशान किशन ने राहुल तेवतिया के ऊपर में शानदार बल्लेबाजी करते हुए आगे बढ़कर मिड विकेट के ऊपर से हवाई फायरिंग करते हुए 104 मीटर का बहुत ही शानदार छक्का लगाया। ईशान किशन का यह शॉट देखकर ऐसा लग रहा था कि गेंद सीधे मैदान के बाहर ही जाकर गिरेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और गेंद स्क्रीन पर लगा जिसके बाद फिर ग्राउंड में वापस आ गिरा।

इस दौरान ईशान किशन ने धमाकेदार पारी का प्रदर्शन किया I जिसमें उनके बल्ले से 29 गेंदों में चार चौके और एक बेहतरीन छक्का के साथ 45 रनों की पारी खेली। गुजरात टाइटंस के खिलाफ ईशान किशन ने 155 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी किया है। इस मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ रोहित शर्मा ने भी अच्छी बल्लेबाजी के साथ 28 गेंदों में 43 रनों की शानदार पारी खेली है I

https://twitter.com/CricketIPL20/status/1522615255264018432

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *