IPL से पहले पोलार्ड ने बदला बॉलिंग स्टाइल, स्पिनर बनकर बल्लेबाज को किया आउट

इस महीने के अंत तक आईपीएल का 15 वॉं सीजन शुरू होने वाला है. मुंबई इंडियंस के स्टार ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड त्रिनिदाद टी10 ब्लास्ट टूर्नामेंट के दौरान कुछ अलग और कुछ नया ट्राई करते देखे गए हैं. त्रिनिदाद T20 ब्लास्ट टूर्नामेंट के दौरान कीरोन पोलार्ड ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते हुए नजर आए हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है

 


वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड क्रिकेट की दुनिया में अपनी दमदार बल्लेबाज़ी और मध्यम गति की गेंदबाज़ी करने के लिए मशहूर हैं. पोलार्ड 34 साल के हो गए हैं अब वह ज्यादा गेंदबाजी नहीं करते हैं कारण अब उनकी मीडियम पेस गेंदबाज़ी उतनी कारगर नहीं होती है जितनी पहले होती थी, शायद इसलिए पोलार्ड ने स्पिन गेंदबाज़ी की तरफ रूख कर लिया है.

 


त्रिनिदाद टी10 ब्लास्ट टूर्नामेंट का तीसरा मैच स्कारलेट आइबिस स्कॉर्चर्स और सौका किंग के बीच खेला जा रहा था. सौका किंग की पारी के चौथे ओवर में पोलार्ड गेंदबाजी करने आए. सौका किंग के लिए उस समय जूलियन और नरेन की जोड़ी क्रीज पर थी. इस ओवर में पोलार्ड ने ऑफ स्पिन गेंदबाजी की और पाचंवी बॉल पर बल्लेबाज़ जूलियन को अपनी ऑफ स्पिन का शिकार भी बनाया। पोलार्ड ने जूलियन को बोल्ड किया और पवेलियन पहुंचा दिया, जिसके कारण इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

 


हाल ही में वेस्टइंडीज को भारतीय दौरा पर तीन मैचों की वनडे और टी-20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा थी. इसकी एक बड़ी वजह किरण पोलार्ड की खराब फॉर्म भी थी.

 


मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 15 के लिए किरण पोलार्ड को एक बार फिर डिटेन किया है, ऐसे में उनकी खराब फॉर्म मुबंई इंडियंस को परेशानी में डाल सकती है।

 

https://twitter.com/CricCrazyJohns/status/1498294064059678720

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *