कोहली का दीवाना हुआ ये विदेशी क्रिकेटर, कहा- विराट का विकेट लेना मेरा सपना

बीसीसीआई ने हाल ही में विराट कोहली को तीनों फॉर्मेट में हटाकर रोहित शर्मा को नया कप्तान बनाया है. विराट कोहली का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से काफी खराब चल रहा है. इन्होंने एक भी शतक नहीं लगाया है. इसके बावजूद दुनिया के क्रिकेटर कोहली का दीवाना है, वहीं भारत में कोहली का क्रेज खत्म होता जा रहा है और विदेशी क्रिकेटर कोहली के दीवाने हो रहे हैं.

 


ऑस्ट्रेलिया के एक दिग्गज खिलाड़ी ने विराट कोहली को लेकर बहुत बड़ा बयान दिया है. उसका कहना है कि विराट कोहली का विकेट लेना उसका सपना पूरा होने जैसा है. ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर स्टीव ओकीफ ने कहा है कि पुणे में खेलें गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2017 के पहले टेस्ट में कोहली का विकेट लेना उनका एक सपना था. उस मैच में, ओकीफ ने दोनों पारियों में 12 विकेट लिए थे. ऑस्ट्रेलिया ने वह टेस्ट मैच 333 रनों से जीता था. ओकीफ ने सेन 1170 द रन होम शो में कहा, ‘मेरा सबसे यादगार विकेट शायद भारत में विराट कोहली का था. मैंने उन्हें नॉक आउट कर दिया.’

 


ऑस्ट्रेलिया के लिए सिर्फ 9 टेस्ट खेलने वाले ओकीफ ने कहा कि’ भारतीय बल्लेबाज कोहली क्रिज से बाहर निकलकर बल्लबाजी कर रहे थे, इसी का मैंने फायदा उठाया और उन्हें एक गूगली गेंद फेंकी, जिसकी चपेट में वे आ गए और एलबीडब्ल्यू आउट हो गए,’ ओकीफ ने टिप्पणी की, ‘अगर विराट इस गेंद को नहीं खेलते, तो शायद वे आउट नहीं होते.’

 


पुणे में मिली जीत में मुख्य भूमिका निभाने के बाद ओकीफ अगले दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे क्योंकि भारत ने तब 2-1 से जीत हासिल कर ली थी. उन्होंने आगे कहा, वह धर्मशाला में अंतिम मैच के दौरान गेंदों को अच्छा कराने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन मैच में उन्हें गेंदबाजी का फायदा नहीं मिला.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *