वो क्रिकेट खिलाड़ी जिन्होंने बहुत ही कम उम्र में ले लिया था क्रिकेट से संन्यास !

एक खिलाड़ी जब खेलता है, तो उसे पता रहता है, उसका सबकुछ उसका खेल है, और उसके लिए खेल का महत्व क्या हैं। पर हर खिलाड़ी के खेल का एक समय सीमा होता है, हम आयु सीमा के बारे में नही बात कर रहे, हम बात कर रहे है अवसर की, जो एक पुराने खिलाड़ी को नए खिलाड़ी को देना पड़ता है, दुसरे शब्दों में हम इसे संन्यास लेना कहते हैं। आज हम बात कर रहे है, क्रिकेट खेल में संन्यास ले रहे खिलाड़ियों की। एक खिलाड़ी के लिए यह निर्णय लेना आसान नहीं होता, इसके लिए बहुत सारे कारण जुड़े होते है, जैसे अपने खराब स्वास्थ्य, फिटनेस के मुद्दे, राजनीतिक मुद्दे या कौशल मुद्दे। पर क्रिकेट में कुछ ऐसे भी खिलाड़ी है, जिन्होंने कम उम्र में ही संन्यास ले लिया। चलिए जानते है, उन 5 क्रिकेटरों के बारे में जिन्होंने बहुत जल्दी संन्यास ले लिया।

5) मुनाफ पटेल

भारतीए क्रिकेट टीम के एक तेज गेंदबाज के साथ साथ गेंद को दोनों तरफ से घुमा सकने वाले खिलाड़ी मुनाफ पटेल को 28 वर्ष में ही क्रिकेट से संन्यास लेना पड़ा। इन्होंने अपने एकदिवसीय क्रिकेट के 70 खेलों में 86 विकेट लिए, इसके बावजूद इन्हें 2011 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं चुना गया।

4) प्रज्ञान ओझा

अपने शानदार इकॉनमी रेट और टेस्ट मैच रिकॉर्ड के लिए जाने जानें वाले प्रज्ञान ओझा को 27 साल की उम्र में ही भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर होना पड़ा। इन्होंने अपने 24 मैचों में 2.68 की इकॉनमी रेट से 113 विकेट लिए। इनके संन्यास लेने का वजह था अश्विन और जडेजा दोनों की बढ़त होना, इसी कारण वे भारतीए क्रिकेट टीम में अंदर नहीं जा सके।

3) आकिब जावेद

16 साल की छोटी उम्र में अपनी कैरियर की शुरुआत करने वाले इस खिलाड़ी का संन्यास लेने का कारण हो सकता है मैच फिक्सिंग का दोष लगना। हालंकि इस खिलाड़ी पे दोष तो लगा पर ये दोषी साबित न हो पाए, इसके बावजूद इन्होंने अपनी करियर को प्रभावी ढंग से समाप्त कर दिया। 1988 और 1998 के बीच पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व कर चुके यह खिलाड़ी 26 साल की उम्र में 22 टेस्ट और 163 एकदिवसीय मैच खेले, जिसमें 54 और उन दो प्रारूपों में क्रमशः 182 विकेट लिए।

2) क्रेग किसवेटर

इस क्रिकेटर का संन्यास लेने का कारण था, 2015 में काउंटी क्रिकेट के दौरान डेविड विली की गेंद से चोटिल होना। यह गेंद उनके हेलमेट से लगी और आंख के सॉकेट को नुकसान पहुचाई थी। इस चोट ने उनके 22 साल की उम्र में शुरू की गईं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को 25 साल में खत्म कर दिया। कीस्वेटर ने 2010 विश्व टी20 में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था, जिसमे उन्होंने सिर्फ 32 की बल्लेबाजी औसत से 222 रन बनाकर इंगलैंड को टूर्नामेंट में जीत दिलाई थी।

1) जेम्स टेलर

जेम्स टेलर इंग्लैंड के एक बेहतरीन बल्लेबाज थे, जिन्होंने एक गंभीर दिल की बीमारी के कारण 26 साल की उम्र में क्रिकेट को अलविदा कहना पढ़ा। आपको जानकर हैरानी होगी उन्होंने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत 2011 में ही की थी, वो भी 21 साल की उम्र में। संन्यास लेने से एक साल पहले उन्हें शानदार फॉर्म में देखा गया था, जहां टेलर का एकदिवसीय क्रिकेट का औसत 42 था।

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *