रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच टाटा आईपीएल 2022 का 38वां मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे में मंगलवार 26 अप्रैल को खेला गया था. इस मैच को जीतने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 145 रनों की जरूरत थी.
राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जो लक्ष्य दिया था उसकी रक्षा राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज ने बखूबी तरह से किया है और इस रोमांचक मुकाबले को 29 रनों से जीत लिया है. राजस्थान रॉयल्स का इस सीजन में शानदार प्रदर्शन का सिलसिला जारी है. आईपीएल के इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स की यह छठी जीत है. इस जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स 12 अंकों के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर जमी हुई है.
राजस्थान रॉयल्स के इस जीत के हीरो उनके गेंदबाज और रियान पराग है. जिन्होंने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों में तीन चौके और चार छक्के की मदद से नाबाद 56 रन बनाए हैं. इस रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के जीत के अलावा हर्षल पटेल और रियान पराग के बीच जुबानी जंग काफी चर्चा में है. राजस्थान रॉयल्स की पारी समाप्त होने के बाद हर्षल पटेल और रियान पराग के बीच में कुछ कहासुनी देखने को मिली.
दोनों के बीच ज्यादा गर्मा-गर्मी होते देख दोनों टीम के सदस्यों ने दोनों को अलग किया. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के पारी के आखिरी ओवर में हर्षल पटेल द्वारा डाले गए ओवर में रियान पराग ने 18 रन ठोक डाले थे. रियान पराग के अलावा राजस्थान रॉयल्स के कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए.
मैच समाप्ति के बाद जब दोनों टीम के खिलाड़ी आपस में हाथ मिला रहे थे. तब देखने से ऐसा लग रहा था कि रियान पराग उस घटना को भूल गए हैं और उन्होंने हाथ मिलाने के लिए हर्षल पटेल की ओर हाथ बढ़ाया लेकिन हर्षल पटेल बिना हाथ मिलाए ही चल दिए. हर्षल को बिना हाथ मिलाए जाते देख रियान कुछ हैरान सा रह गए. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए कुलदीप सिंह ने 4 विकेट रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट और प्रसिद्ध कृष्णा ने 2 विकेट हासिल किए हैं.