आई पी एल 2022 के टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन, अच्छे कैच, अच्छी बल्लेबाजी, खिलाड़ियों की रफ्तार और फुर्ती के बारे में देखने को अक्सर मिलता ही है l राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले गए इस मैच में अंपायर ओक्सेनफोर्ड ने फैंस का दिल ही जीत लिया है।
19वें ओवर के तीसरे गेंद पर ब्रूस ऑक्सेनफोर्ड ने गजब की अंपायरिंग की l बल्लेबाजी कर रहे प्रसिद्ध कृष्णा ने जोश हेजलवुड के गेंद पर शॉट खेलने के बाद रन के लिए दौड़े, लेकिन प्रभूदेसाई ने बहुत ही तेज रफ्तार से दौड़ कर कृष्णा के क्रीज पर पहुंचने के साथ ही विकेट को उड़ा दिया। पहली बार देखने से साफ लग रहा था कि मामला बहुत ही सीरियस है।
जिसके बाद स्क्रीन पर आए ब्रूस ऑक्सेनफोर्ड और फील्ड अंपायर ने बिना समय बर्बाद किए हुए बल्लेबाज को रन आउट दे दिया l 62 साल की उम्र में किया शानदार अंपायरिंग को देखकर फैंस काफी ज्यादा खुश हुए l वहीं अगर हम इस मैच की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स ने अच्छे प्रदर्शन के साथ यह मैच 29 रनों से जीत लिया है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया l जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने बेंगलुरु के सामने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 144 रनों का स्कोर खड़ा किया। राजस्थान के इस पारी का हीरो बेहतरीन बल्लेबाज रियान पराग रहे हैं l जिन्होंने 31 गेंदों में 56 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली है।