वीडियो : अजब पंत के गज़ब शॉट, बल्ला छोड़कर भी बटोरा चौका

आईपीएल 2022 का 19वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा हैं। टॉस जीतकर कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया l जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स जो कि बहुत ही धमाकेदार शुरुआत की।, जिसके बाद एक बार फिर कप्तान ऋषभ पंत ने फैंस का भरपूर मनोरंजन किया। ऋषभ पंत ने अपने परफॉर्मेंस और ताकत का प्रदर्शन करते हुए कुछ खतरनाक शॉट खेले। इसी बीच उनके बल्ले से एक ऐसा शॉट भी देखने को मिला, शॉट लगाने के बाद उनके हाथ से बल्ला तक छूट गया। अब इसी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की सलामी जोड़ी डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ ने पहले विकेट के लिए 93 रनों की शानदार साझेदारी की। मैच के 9वें ओवर में जब पृथ्वी शॉ का विकेट गिरा था तब सभी को लगा था कि अब दिल्ली कैपिटल की रनो में ब्रेक लगेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत मैदान पर उतरे और उतरते ही धमाकेदार शुरुआत करते हुए सबको चौका दिया।

ऋषभ पंत ने आउट होने से पहले 193 के स्ट्राइकरेट से 14 गेंदों में दो चौके और दो छक्कों की मदद से 27 रन का बेहतरीन पारी खेली। इसी बीच पंत ने वरुण चक्रवर्ती के तीसरे ओवर की दूसरी बॉल पर रिवर्स स्वीप शॉट खेला, जिसे देखकर उन्होंने अपना बैलेंस खो बैठा जिसके कारण उनके हाथ से बल्ला छूट गया लेकिन इसके बाद भी ऋषभ पंत का लगाया हुआ शॉट सीधे 4 रनों के लिए बाउंड्री के बाहर जाकर रुकी l

बता दें कि पंत बहुत ही खतरनाक बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं और उन्हें कई बार इसी तरह से बेखोफ अंदाज में बल्लेबाज़ी करते हुए देखा गया है। हालांकि इस मैच में अच्छी लय में नज़र आ रहे ऋषभ पंत को आंद्रे रसेल ने अपनी बाउंसर से उमेश यादव के हाथों में कैच पकड़ा कर आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।

https://twitter.com/Raj93465898/status/1513109833532440576

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *