दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2022 का 41वां मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 147 रनों का लक्ष्य दिया है. लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 19 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया है. इस मैच को दिल्ली कैपिटल्स ने 4 विकेट से जीत लिया है.
दिल्ली कैपिटल्स के जीत के असली हीरो उसके बल्लेबाज नहीं बल्कि उसके गेंदबाज हैं. जिसने अपनी आग उगलती गेंदों से केकेआर के बल्लेबाजों को रोक कर रखा था. दिल्ली कैपिटल्स के सबसे सफल गेंदबाज कुलदीप यादव रहे हैं. जिसने 3 ओवर में 14 रन देकर 4 विकेट हासिल किए हैं. लेकिन मुस्तफिजुर ने केकेआर के पारी के आखिरी ओवर में 3 विकेट हासिल कर दिल्ली कैपिटल्स की जीत पक्की कर दी थी.
19 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 144 रन था, लेकिन नितीश राणा की विस्फोटक बल्लेबाजी को देखते हुए लग रहा था कि केकेआर का स्कोर 160 के पार जाएगा, लेकिन 20वें ओवर में मुस्तफिजुर की ऐसी आंधी आई की 160 का आंकड़ा तो दूर केकेआर 150 का भी आंकड़ा नहीं छु पाई.
आखिरी ओवर में मुस्तफिजुर रहमान ने सिर्फ 2 रन देकर 3 विकेट हासिल किया है. इस ओवर में मुस्तफिजुर हैट्रिक पर थे, लेकिन बैड लक, वह इस रिकॉर्ड को नहीं बना पाए, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के लिए वह काम कर गए जिसकी कल्पना कप्तान ऋषभ पंत ने की थी.
इस ओवर में केकेआर के बल्लेबाजों का क्रीज पर आने-जाने का सिलसिला शुरू हो गया. इस आखिरी ओवर में केकेआर के सभी बल्लेबाज चारों खाने चित हो गए. इस बांग्लादेशी गेंदबाज ने अपने स्पेल के 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट हासिल किए है. दिल्ली कैपिटल्स यह मैच जीती है तो इस मैच को जीतने में सबसे अहम योगदान इस गेंदबाज का है. जिसके चलते दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने एक ओवर पहले ही यह मैच 4 विकेट से जीत लिया है.