वीडियो : ऋषि धवन का शिकार बने हार्दिक पांड्या, फिर मनाया शानदार जश्न

टाटा आई पी एल 2022 का 48वां मैच गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच डी वाई पाटिल स्टेडियम नवी मुंबई में खेला जा रहा है. इस मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है.
गुजरात टाइटंस के दोनों सलामी बल्लेबाज पावरप्ले के दौरान आउट होकर पवेलियन चले गए. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए गुजरात टाइटल्स के कप्तान हार्दिक पांड्या भी मैदान पर टिक नहीं सके और पावरप्ले खत्म होने के तुरंत बाद ही आउट होकर पवेलियन चले गए हैं.

सातवें ओवर की गेंदबाजी पंजाब किंग्स के युवा गेंदबाज ऋषि धवन कर रहे थे. इस ओवर की दूसरी गेंद लेंथ बॉल ऑफ स्टंप के बाहर थी. गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या इस गेंद को खेलना चाहते थे. लेकिन गेंद बल्ले पर आई नहीं और बल्ले से हल्का लगती हुई जितेश शर्मा के हाथों में चली गई. हार्दिक पांड्या ने इस दौरान 7 गेंदों का सामना करते हुए मात्र 1 रन बनाए थे.

हार्दिक पांड्या का पिछले दो मैचों से प्रदर्शन कुछ खास नहीं हो रहा है. इसके पहले के मैचों में हार्दिक पांड्या ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और टीम को जिताने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था. हार्दिक पांड्या के आउट होने के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर 7 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 46 रन है.

अंक तालिका में टॉप पर आने वाली टीम का प्रदर्शन इस मैच में काफी खराब है. गुजरात टाइटंस के रन भी नहीं बन रहे हैं और विकेट भी गिरते जा रहे हैं. इस स्थिति में इस मैच में गुजरात टाइटंस की स्थिति काफी खराब है. हालांकि गेंदबाजी इनका मजबूत पहलू है. गुजरात टाइटंस की अभी की स्थिति देखकर ऐसा लग रहा है कि 150 रनों का लक्ष्य पंजाब किंग्स को दे तो यही बहुत है I

https://twitter.com/CricketKeTagde/status/1521510113256738816

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *