टाटा आई पी एल 2022 का 48वां मैच गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच डी वाई पाटिल स्टेडियम नवी मुंबई में खेला जा रहा है. इस मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या और पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल के बीच टॉस हुआ. गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है. गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे हैं. दोनों सलामी बल्लेबाज ने अपना खाता चौके से खोला है.
दोनों सलामी बल्लेबाज जल्दी आउट हो कर पवेलियन भी चले गए हैं. इस मैच में तीसरे ओवर की गेंदबाजी पंजाब किंग्स के स्टार गेंदबाज संदीप शर्मा कर रहे थे. इस ओवर के पहले ही गेंद पर शुभमन गिल ने कवर पर शॉट मारा और रन के लिए दौड़ पड़े. कवर पर फील्डिंग कर रहे ऋषि धवन ने तुरंत ही गेंद को पकड़कर डायरेक्ट थ्रो नन स्ट्राइकर छोर पर कर दिया और जो सीधा स्टंप पर जा लगा और स्टंप बिखर गया. संदीप शर्मा को हिलने तक का मौका नहीं मिला और शुभमन गिल रन आउट होकर पवेलियन चले गए है.
शुभमन गिल ने इस मैच में 6 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौकों की मदद से 9 रन बनाए हैं I शुभमन गिल के आउट होने के तुरंत बाद रिद्धिमान साहा ने भी उनका साथ देते हुए पीछे-पीछे पवेलियन चले गए क्योंकि दोनों बल्लेबाज एक साथ बल्लेबाजी करने आए थे और एक साथ ही आउट हो कर चले गए हैं.
कगिसो रबाडा की चौथे ओवर की पांचवी गेंद फुल लेंथ डिलीवरी थी. इस गेंद पर रिद्धिमान साहा ने मिड ऑफ के ऊपर से लंबा शॉट खेलने का प्रयास किया. लेकिन गेंद हवा में ही रह गई और वहां फील्डिंग कर रहे हैं पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल ने बिना कोई गलती किए हुए आसानी से इस गेंद को कैच कर लिया है. रिद्धिमान साहा ने इस मैच में 17 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौके और एक छक्के की मदद से 21 रन बनाए हैं.
इसी ओवर की चौथी गेंद पर रिद्धिमान साहा ने ऐसी ही गेंद पर लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर शानदार छक्का लगाया था. इसके बाद कगिसो रबाडा ने वैसे ही गेंद डाली और रिद्धिमान साहा ने वैसे ही इस पर छक्का लगाने का प्रयास किया. शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा का आउट होना गुजरात टाइटंस के लिए बहुत बड़ा झटका है क्योंकि दोनों ने हर मैच में गुजरात टाइटंस के लिए काफी अच्छी बल्लेबाजी की है. अंक तालिका में टॉप पर रहने वाले गुजरात टाइटंस की शुरुआत इस मैच में अच्छी नहीं है. गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज काफी दबाव में बल्लेबाजी कर रहे हैं. जिसके कारण बल्ले से रन तो निकल रहे हैं लेकिन बल्लेबाज मैदान पर टिक नहीं पा रहे हैं.