गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आई पी एल 2022 का 35 वां मैच खेला जा रहा है l गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का आश्चर्यजनक फैसला लिया है l गुजरात ने काफी सधी शुरुआत की l हालांकि उनका पहला विकेट दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर गिर गया था l जब शुभमन गिल टीम साउथी की गेंद पर विकेट कीपर सैम बिलिंग्स द्वारा कैच आउट हो गए थे l
हालांकि इसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए खुद कप्तान हार्दिक पांड्या आये l उन्होंने रिद्धिमान साहा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी कर दी l रिद्धिमान साहा इस साझेदारी के दौरान बहुत धीमी रन गति से बल्लेबाजी कर रहे थे l 11वे ओवर की तीसरी गेंद पर एक अजीबोगरीब शॉट खेलने के चक्कर में साहा उमेश यादव की गेंद पर वेंकटेश अय्यर द्वारा कैच आउट हो गए l
हालांकि दूसरे छोर से हार्दिक पांड्या अभी भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और 40 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 55 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं l वही उनका साथ देने के लिए डेविड मिलर आए हैं जो 8 गेंदों पर 1 छक्के की मदद से 10 रन बनाकर खेल रहे हैं l
हार्दिक पांड्या की बल्लेबाजी के दौरान एक ऐसा भी मौका आया, जब उन्हें टीम साउथी एक आसान सा रन आउट करने में नाकाम रहे और गुजरात के कप्तान बाल बाल बचे l यह घटना पारी के दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर हुई, जब गेंद सीधे गेंदबाज के हाथों में चली गई और उस समय हार्दिक पांड्या बीच पिच पर पहुंच गए थे l
साउथी ने थ्रो करने की कोशिश की, लेकिन गेंद विकेट को नहीं लगी l जिसकी वजह से हार्दिक पांड्या बाल बाल बच गए l इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ियों का चेहरा देखने लायक था, वे बेहद ही निराश नजर आ रहे थे l